दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

श्रीलंका सीरियल ब्लास्ट : संदिग्ध हमलावर की CCTV फुटेज जारी, देखें वीडियो - blast in colombo

श्रीलंका में ईस्टर के दिन सेबेस्टियन चर्च में भीषण बम धमाका हुआ था. इसे आत्मघाती धमाका बताया जा रहा है. संदिग्ध हमलावर की सीसीटीवी फुटेज सामने आई है.

लाल घेरे में धमाकों का संदिग्ध

By

Published : Apr 23, 2019, 5:49 PM IST

कोलंबो: श्रीलंका में हुए आठ सीरियल बम धमाकों में एक सेबेस्टियन चर्च में भी हुआ था. इस धमाके के बाद संदिग्ध आत्मघाती हमलावर की सीसीटीवी फुटेज सामने आई है.

पीठ पर बैग लटकाए संदिग्ध हमलावर

सामने आई वीडियो में देखा जा सकता है कि संदिग्ध आत्मघाती हमलावर पीठ पर बैग लटकाए सेबेस्टियन चर्च के बाहर घूम रहा है.

इसके बाद शख्स चर्च में दाखिल होता है. शख्स के चर्च में दाखिल होने के समय ईसाई धर्मावलंबी ईस्टर की प्रार्थना कर रहे थे.

ये भी पढ़ें: IS ने श्रीलंका सीरियल ब्लास्ट की जिम्मेदारी ली, मंत्री ने बताया न्यूजीलैंड की मस्जिदों में हुई गोलीबारी का बदला

बता दें कि आज आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ने धमाकों की जिम्मेदारी ली है. इससे पहले श्रीलंका के मंत्री ने मंगलवार को कहा कि श्रीलंका में हुए धमाके न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च की मस्जिदों में हुई गोलाबारी का बदला है.

ये भी पढ़ें: श्रीलंका में जबरदस्त सीरियल विस्फोट, देखें दिल दहला देने वाली तस्वीरें

इससे पहले रविवार को श्रीलंका की आठ अलग-अलग जगहों पर हुए सीरियल बम धमाकों में 290 लोगों की मौत हुई थी. गत रविवार को हुए धमाकों के बाद 400 से ज्यादा लोग घायल भी हुए हैं.

बता दें कि न्यूजीलैंड की मस्जिदों में हुई गोलाबारी के बाद 49 लोगों की मौत हुई थी.

मीडिया में प्रकाशित जांच रिपोर्ट्स के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया के शख्स ने क्राइस्टचर्च में हैगले पार्क के पास स्थित अल नूर और लिनवुड एवेन्यू मस्जिद में गोलाबारी की वारदात को अंजाम दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details