दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

पाकिस्तान : प्रतिबंध के बावजूद सरकार विरोधी रैली, पीडीएम पर केस - प्रतिबंध के बावजूद सरकार विरोधी रैली

11 विपक्षी दलों के नवगठित 'पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट' (पीडीएम) गठबंधन के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. सरकार ने प्रशासन के प्रतिबंध के बावजूद रैली करने पर ये कार्रवाई की है.

पाकिस्तान
पाकिस्तान

By

Published : Nov 30, 2020, 7:30 PM IST

पेशावर : पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में प्रशासन के प्रतिबंध के बावजूद यहां 22 नवंबर को सरकार विरोधी रैली करने पर 11 विपक्षी दलों के नवगठित 'पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट' (पीडीएम) गठबंधन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है.

पीडीएम के पांच जिला नेताओं के खिलाफ रविवार को प्राथमिकी तब दर्ज की गई जब पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों और इससे होने वाली मौतों के मामलों में वृद्धि के लिए रैली को जिम्मेदार बताया. खैबर पख्तूनख्वा में खान की 'पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ' पार्टी की सरकार है.

चार बड़ी रैली कर चुका है पीडीएम

पीडीएम ने हाल के दिनों में इमरान खान के खिलाफ गुजरांवाला, कराची, क्वेटा और पेशावर में चार बड़ी रैलियां की हैं. प्राथमिकी विभिन्न धाराओं में पहाड़ीपुरा थाने में दर्ज की गई है.

पढ़ें-पाकिस्तान : पंजाब प्रांत में 52 प्रतिशत जबरन धर्म परिवर्तन के मामले दर्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details