दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

हांगकांग प्रदर्शन : वार्ता के लिए तैयार हैं नेता कैरी लैम, कहा- मांगें नहीं मानेंगे - carry lam on protesters

हांगकांग पिछले कई दिनों से लोकतंत्र के लिए लोग सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. हांगकांग की नेता ने कहा कि देश में कानून व्यस्था को बहाल करने की कोशिश की करनी चाहिए. पढ़ें पूरी खबर...

कैरी लैम

By

Published : Aug 28, 2019, 12:11 AM IST

Updated : Sep 28, 2019, 1:24 PM IST

हांगकांगः हांगकांग में पिछले कई दिनों से लगातार सरकार के खिलाफ प्रदर्शन चल रहा है. मंगलवार को हांगकांग की नेता कैरी लैम ने कहा कि वह लोकतंत्र के लिए प्रदर्शन कर रहे युवाओं के समूह से मिल कर बात की है. लेकिन उन्होंने प्रदर्शनकारियों के किसी भी बात पर जोर नहीं दिया है.

लैम ने कहा कि उन्होंने सरकार को प्रदर्शनकारियों के पांच मांगो से अवगत कराया है. जो देश में बंद और अघोषित किया गया है.

उन्होंने कहा कि उनकी सरकार प्रदर्शनकारियों को अनदेखा कर रही है. इनकी मांगों में लोकतांत्रिक चुनाव शामिल है.

लैम ने कहा कि गिरफ्तार किए गए प्रदर्शनकारियों से केस वापस ले लिया जाए और स्वतंत्र रुप से जांच की जाए. प्रदर्शन को समाप्त करने के पुलिस प्रदर्शनकारियों पर अत्यधिक बल का प्रयोग कर रही है.

हिंसा पर बोलती हांगकांग की मुख्य कार्यकारी कैरी लैम

लैम ने कहा कि उनके प्रश्नों का लगातार जवाब दिया गया है, और अब प्रश्न जवाब देने के लिए नहीं हैं. प्रश्न यह की सरकार उनकी मांगों को नहीं मान रही है.

हांगकांग में पिछले दो महीने से लगातार युवा नेतृत्व वाले विरोध प्रदर्शन हो रहा है. जो अक्सर पुलिस के साथ झड़प होने पर समाप्त हो गए हैं.

शहर के सड़कों पर प्रदर्शन करने के लिए पिछले हफ्ते में 80 से अधिक लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. वे लोग सड़कों पर गति गतिअवरोधक बना रहे थे और पुलिस के ऊपर गैसोलीन बम, पत्थर फेंक रहे थे.

लैम ने पिछले हफ्ते घोषणा की थी कि वह लोगों से बात करने के लिए एक मंच बना रही है. इसमें मंगलवार को प्रदर्शनकारी शामिल होंगे.

लैम के इस कदम पर विपक्षी सांसदो ने सवाल खड़ा करते हुए कहा है कि यह देरी करने की रणनीति है.

शिक्षा और गृह मंत्री 26 अगस्त को हुई बैठक के हिस्सा थे. साउथ चाइन अखबार ने लिखा कि सूत्रों के मुताबिक बैठक में 20 से 30 लोगों ने हिस्सा लिया. इसमें ज्यादातर लोग 20 से 30 साल के थे.

पढ़ेःहांगकांग में पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प, पुलिस ने तानी बंदूकें

लैम ने अपने इस्तीफे के सुझावों को खारिज करते हुए मंगलवार को संवाददाताओं को बताया कि देश में एक जिम्मेदार मुख्य कार्यकारी की नियुक्ति की जानी चाहिए और हांगकांग में कानून व्यस्था को बहाल करने की कोशिश की करनी चाहिए.

(एजेंसी इनपुट)

Last Updated : Sep 28, 2019, 1:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details