हांगकांग : हांगकांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र संबंधी राष्ट्रीय सुरक्षा कानून पारित किया जा चुका है. इसे लेकर हांगकांग की नेता कैरी लैम ने कहा है कि नेशनल सिक्योरिटी लॉ आपराधिक कृत्यों में शामिल लोगों की 'बहुत ही छोटी संख्या' को प्रभावित करेगा. उन्होंने कहा कि कानून पारित होने के बाद हांगकांग और सुरक्षित बनेगा.
लैम ने संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (UNHRC) को दिए एक वीडियो संदेश में कहा, 'मैं अंतरराष्ट्रीय समुदाय से आग्रह करती हूं कि वह हमारे देश की राष्ट्रीय सुरक्षा और हांगकांग के लोगों की स्थिरता और सद्भाव की सुरक्षा के अधिकार का सम्मान करे.' लैम ने बिना नाम लिए कानून पर आपत्ति जताने वाले लोगों को दोयम दर्जे का करार दिया.
गौरतलब है कि कई सरकारों और राजनेताओं ने हांगकांग सुरक्षा कानून का विरोध भी किया है. इस कानून का विरोध कर रहे लोगों का कहना है कि हांगकांग की मीडिया में ऐसी खबरें आ रही हैं कि चीन ने उस विवादास्पद कानून को मंजूरी दी है, जिससे अधिकारियों को हांगकांग में अलगाववादी गतिविधियों में शामिल लोगों पर कार्रवाई करने की अनुमति मिल जाएगी.
दूसरी ओर इस कानून के पारित होने के बाद इसका समर्थन कर रहे लोगों ने सफेद शर्ट और नीली टोपी पहनकर और चीनी झंडा लहराते हुए चीन की इस पहल का स्वागत किया.