दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

अपराध करने वाले 'कुछ लोगों' के लिए सख्त होगा हांगकांग सुरक्षा कानून : कैरी लैम

हांगकांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र संबंधी राष्ट्रीय सुरक्षा कानून पारित किया जा चुका है. इसे लेकर हांगकांग की मुख्य कार्यकारी कैरी लैम ने कहा है कि नेशनल सिक्योरिटी लॉ आपराधिक कृत्यों में शामिल लोगों की 'बहुत ही छोटी संख्या' को प्रभावित करेगा. उन्होंने कहा कि कानून पारित होने के बाद हांगकांग और सुरक्षित बनेगा.

carrie lam
कैरी लैम

By

Published : Jul 1, 2020, 7:03 AM IST

Updated : Jul 1, 2020, 10:45 AM IST

हांगकांग : हांगकांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र संबंधी राष्ट्रीय सुरक्षा कानून पारित किया जा चुका है. इसे लेकर हांगकांग की नेता कैरी लैम ने कहा है कि नेशनल सिक्योरिटी लॉ आपराधिक कृत्यों में शामिल लोगों की 'बहुत ही छोटी संख्या' को प्रभावित करेगा. उन्होंने कहा कि कानून पारित होने के बाद हांगकांग और सुरक्षित बनेगा.

लैम ने संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (UNHRC) को दिए एक वीडियो संदेश में कहा, 'मैं अंतरराष्ट्रीय समुदाय से आग्रह करती हूं कि वह हमारे देश की राष्ट्रीय सुरक्षा और हांगकांग के लोगों की स्थिरता और सद्भाव की सुरक्षा के अधिकार का सम्मान करे.' लैम ने बिना नाम लिए कानून पर आपत्ति जताने वाले लोगों को दोयम दर्जे का करार दिया.

गौरतलब है कि कई सरकारों और राजनेताओं ने हांगकांग सुरक्षा कानून का विरोध भी किया है. इस कानून का विरोध कर रहे लोगों का कहना है कि हांगकांग की मीडिया में ऐसी खबरें आ रही हैं कि चीन ने उस विवादास्पद कानून को मंजूरी दी है, जिससे अधिकारियों को हांगकांग में अलगाववादी गतिविधियों में शामिल लोगों पर कार्रवाई करने की अनुमति मिल जाएगी.

दूसरी ओर इस कानून के पारित होने के बाद इसका समर्थन कर रहे लोगों ने सफेद शर्ट और नीली टोपी पहनकर और चीनी झंडा लहराते हुए चीन की इस पहल का स्वागत किया.

क्या हैं कानूनी पहलू

गौरतलब है कि वैश्विक आक्रोश और हांगकांग में नाराजगी के बीच चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने मंगलवार को विवादित सुरक्षा कानून पर हस्ताक्षर कर दिए. इससे हांगकांग के संबंध में बीजिंग को नई शक्तियां मिलती हैं. इस कानून के तहत चीनी सुरक्षा बलों की हांगकांग में मौजूदगी सुनिश्चित हो सकेगी.

मंगलवार को चीनी संसद की नेशनल पीपुल्स कांग्रेस (एनपीसी) की 162 सदस्यीय स्थायी समिति ने सर्वसम्मति से हांगकांग के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा कानून को मंजूरी दे दी. इसे मंजूरी दिए जाने के तुरंत बाद जिनपिंग ने इस कानून पर हस्ताक्षर किए, जिसके साथ ही कानून लागू करने योग्य हो गया.

पढ़ें :-हांगकांग पर आधिपत्य जमाने का हथियार है चीन का राष्ट्रीय सुरक्षा कानून

इस कानून के पारित होने के बाद हांगकांग की सरकार नए नियमों को लागू करवाने के लिए एक एजेंसी बना सकेगी. बता दें कि कई महीनों तक हांगकांग में सरकार विरोधी प्रदर्शन हुए हैं जिसके बाद इस कानून को लाया जा रहा है.

Last Updated : Jul 1, 2020, 10:45 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details