दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

अफगानिस्तान मेें कार में बम विस्फोट में 7 की मौत, कई घायल - car explosion in afaganisthan

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में हुए कार विस्फोट में कम से कम सात नागरिकों की मौत हो गई और सात अन्य लोग घायल हैं. जानें पूरा विवरण...

प्रतीकात्मक तस्वीर

By

Published : Nov 13, 2019, 9:44 PM IST

काबुल : अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के उत्तरपूर्वी इलाके में बुधवार को एक कार बम हमले में कम से कम सात लोगों की मौत हो गई, सात अन्य घायल हो गए. घटना स्थल के पास सैन्य और नागरिक हवाई अड्डे के साथ एक विदेशी सैन्य अड्डा स्थित है. यह जानकारी सूत्रों ने दी.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अफगानिस्तान के आंतरिक मंत्रालय के प्रवक्ता नसरत रहीमी ने एक बयान में कहा कि अफगान राजधानी के उत्तरपूर्व में स्थानीय समयानुसार सुबह 7.25 बजे विस्फोट हुआ. यहां एक सरकारी परिसर भी स्थित है.

प्रवक्ता ने बाद में बताया कि यह एक आत्मघाती हमला था, जिसमें हमलावर ने विस्फोटकों से भरे एक वाहन को मुख्य सड़क पर उड़ा दिया.

रहीमी ने कहा, 'प्रारंभिक जानकारी के आधार पर, इस विस्फोट में सात नागरिक मारे गए और सात अन्य घायल हुए हैं.' उन्होंने कहा कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है.

पढ़ें : अफगानिस्तान में बम विस्फोट, आठ नागरिकों की मौत

पुलिस हमले की जांच कर रही है. अभी तक किसी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details