दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

अफगानिस्तान : कार में ब्लास्ट, तीन की मौत, 24 घायल - car bomb blast in Farah

अफगानिस्तान के फराह शहर में एक कार में ब्लास्ट हो गया. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और 24 लोग घायल हो गए. घायलों में छह पुलिसकर्मी भी शामिल हैं.

blast
blast

By

Published : Apr 13, 2021, 8:34 PM IST

Updated : Apr 14, 2021, 1:16 AM IST

काबुल : अफगानिस्तान के फराह शहर में एक कार में ब्लास्ट हो गया. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और 24 लोग घायल हो गए. घायलों में छह पुलिसकर्मी भी शामिल हैं.

फराह सिटी के गवर्नर ताज मोहम्मद जाहिद ने घटना में हताहतों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई है.

इससे पहले हाल ही में हुए अलग-अलग तालिबानी हमलों में सुरक्षा बल के 23 सदस्यों की मौत हो गई है. ये हमले बल्ख, बदख्शां, लोगर, बागलान और ताखर प्रांतों में किए गए.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, बल्ख में तीन, लोगर में तीन, बागलान में छह, तखर में एक और बडाखान में तीन सैनिकों की मौत हुई है.

ये हमला तब किया गया है कि जब देश में शांति की बहाली के लिए सरकार और तालिबान के बीच वार्ताओं का दौर जारी है.

उल्लेखनीय है कि अफगानिस्तान में ये हिंसक घटनाएं उस समय हो रही हैं, जब पूरी दुनिया में पवित्र महीने रमजान की शुरुआत होने जा रही है.

Last Updated : Apr 14, 2021, 1:16 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details