काबुल :अफगानिस्तान में सालाना लगभग 40,000 लोगों में कैंसर का पता चलता है और उनमें से तकरीबन 16,000 से 20,000 लोगों की मौत हो जाती है. ये घोषणा तालिबान के जन स्वास्थ्य मंत्रालय ने की. टोलो न्यूज ने बताया कि रविवार को एक घोषणा में मंत्रालय ने कहा कि वह कई प्रांतों में विश्व स्वास्थ्य संगठन के सहयोग से कैंसर देखभाल केंद्र स्थापित करने की योजना बना रहा है.
सार्वजनिक स्वास्थ्य उप मंत्री मोहम्मद हुसैन घियास ने काबुल में संवाददाताओं से कहा, 'अफगानिस्तान में सालाना लगभग 40,000 लोग कैंसर से संक्रमित होते हैं. सालाना लगभग 16,000-20,000 लोग इस बीमारी से अपनी जान गंवा रहे हैं.' अधिकारियों ने पिछली अफगान सरकार पर देश के नाजुक स्वास्थ्य क्षेत्र की स्थिति पर ठीक से विचार नहीं करने का आरोप लगाया.