इस्लामाबाद : पाकिस्तान के कराची में जिन्ना अस्पताल के सामने एक गोली से छलनी लाश मिली है, जिसकी पहचान वर्ल्ड सिंध कांग्रेस के अनुसार राजनीतिक कार्यकर्ता नियाज लेशारी के रूप में की गई है.
वर्ल्ड सिंध कांग्रेस (डब्ल्यूएससी) ने एक बयान में कहा कि दो दशकों से सिंधी राष्ट्रीय आंदोलन से जुड़े लेशारी पिछले साल अप्रैल से लापता हो गए थे.
जेय सिंध कौमी महाज - अरिसार के राष्ट्रीय कांग्रेस सदस्य लेशारी का पहली बार अप्रैल 2018 में कराची से राज्य एजेंसियों ने अपहरण कर लिया था. बाद में सितंबर 2018 में उन्हें आजाद कर दिया गया था.
अप्रैल 2019 में एंटी टेररिज्म कोर्ट (एटीसी) में सुनवाई से लौटते समय उनका फिर से अपहरण कर लिया गया था. डब्ल्यूएससी ने लेशारी की अतिरिक्त-न्यायिक हत्या की निंदा की है.