दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

चीन : कोरोना वायरस के संदिग्धों के होटल की इमारत गिरी, 70 लोग मलबे में दबे - कोरोना वायरस के संदिग्ध

चीन के क्वांझू शहर में एक होटल की इमारत गिरने से 70 लोग मलबे में दब गए. बताया जा रहा है कि इस इमारत में कोरोना वायरस के संदिग्ध लोगों को रखा गया था.

घटनास्थल की तस्वीर
घटनास्थल की तस्वीर

By

Published : Mar 8, 2020, 12:09 AM IST

बीजिंग : चीन के क्वांझू शहर में शनिवार को एक होटल की इमारत गिरने से 70 लोग मलबे में दब गए. सरकारी मीडिया के मुताबिक इस होटल का इस्तेमाल कोरोना वायरस के संदिग्ध संक्रमितों को पृथक रखने के लिए किया जा रहा था.

यहां की सरकारी मीडिया के मुताबिक फुजियान प्रांत स्थित 80 कमरों के होटल की इमारत स्थानीय समयानुसार शाम करीब साढ़े सात बजे गिरी. बाद में बचाव दल ने 33 लोगों को मलबे से बाहर निकाल लिया है.

घटनास्थल का वीडियो

समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक 70 लोग अब भी मलबे में दबे हैं.

एजेंसी ने बताया कि होटल में उन लोगों को पृथक कर रखा गया था, जो कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों के संपर्क में आए थे.

शिन्हुआ के मुताबिक बचाव एवं राहत कार्य के लिए 147 सदस्यीय दल को भेजा गया है और मलबे में दबे लोगों को निकालने की कोशिशें जारी हैं.

पढ़ें- कोरोना का कहर : चीन में 28 और लोगों की मौत, इटली में संख्या बढ़कर 197 पहुंची

उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस से इनसानों में संक्रमण की शुरुआत पिछले साल दिसंबर में चीन के ही वुहान शहर में हुई थी और अबतक इससे दुनिया में करीब 3,500 लोगों की मौत हो चुकी है।

ABOUT THE AUTHOR

...view details