दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

बांग्लादेश में बीएसएफ-बीजीबी कॉन्फ्रेंस शुरू - 19 सितंबर को रवाना हो जाएगा बीएसएफ प्रतिनिधिमंडल

बीएसएफ और बीजीबी के शीर्ष अधिकारियों के बीच ढाका में एक चार दिवसीय कॉन्फ्रेंस बुधवार से शुरू हो गई है. बीएसएफ प्रतिनिधिमंडल ज्वाइंट रिकॉर्ड ऑफ डिस्कशन पर हस्ताक्षर करने के बाद ढाका से 19 सितंबर को रवाना हो जाएगा.

india-bangladesh
भारत-बांग्लादेश

By

Published : Sep 16, 2020, 10:36 PM IST

ढाका :भारत की सीमा सरक्षा बल (बीएसएफ) और बॉर्डर गार्ड्स बांग्लादेश (बीजीबी) के शीर्ष अधिकारियों के बीच ढाका में एक चार दिवसीय कॉन्फ्रेंस बुधवार से शुरू हो गई है. बीएसएफ के महानिदेशक राकेश अस्थाना छह सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल की आगवानी कर रहे हैं, जिसमें गृह और विदेश मंत्रालय के शीर्ष अधिकारी शामिल हैं. कांफ्रेंस ढाका में बीजीबी के मुख्यालय में शुरू हुई.

बांग्लादेश की तरफ से एक 13 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल इस बॉर्डर कॉन्फ्रेंस में शामिल हुई, जिसकी अध्यक्षता बीजीबी के डीजी मेजर जनरल शफीनुल इस्लाम कर रहे हैं. बांग्लादेश की तरफ से प्रतिनिधिमंडल में बीजीबी और बांग्लादेश प्रधानमंत्री कार्यालय, गृह और विदेश मंत्रालय, ज्वाइंट रिवर कमीशन, लैंड रिकॉर्ड और सर्वे डिपार्टमेंट के अधिकारी मौजूद हैं. बीएसएफ प्रतिनिधिमंडल ज्वाइंट रिकॉर्ड ऑफ डिस्कशन पर हस्ताक्षर करने के बाद ढाका से 19 सितंबर को रवाना हो जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details