कोलंबो: शहर के मुख्य बस स्टैंड पर 87 बम डेटोनेटर बरामद होने की सूचना मिली है.
श्रीलंका के बस स्टैंड से 87 बम डेटोनेटर बरामद - श्रीलंका में सीरियल बम धमाके
ईस्टर के मौके पर हुए सीरियल बम धमाकों में 290 लोगों की मौत से सहमा श्रीलंका. ताजा घटनाक्रम में भीड़भाड़ वाले इलाके से 87 बम डेटोनेटर बरामद होने की सूचना मिली है. पढ़ें विवरण...
![श्रीलंका के बस स्टैंड से 87 बम डेटोनेटर बरामद](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/768-512-3074619-thumbnail-3x2-breaking1.jpg)
कॉन्सेप्ट फोटो
ये भी पढ़ें: श्रीलंका सीरियल ब्लास्ट: राष्ट्रपति ने देशव्यापी आपातकाल की घोषणा की
बता दें कि रविवार को ईस्टर के मौके पर हुए सीरियल ब्लास्ट में 290 लोगों की मौत हुई है.