दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

अफगानिस्तान में आतंक: काबुल में रक्षा मंत्री के घर के पास बम विस्फोट - अफगानिस्तान

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के बेहद सुरक्षित माने जाने वाले इलाके में शक्तिशाली विस्फोट रक्षा मंत्री सहित कई वरिष्ठ सरकारी अधिकारी के आवास वाले इलाके में हुआ.

bomb-b
bomb-b

By

Published : Aug 3, 2021, 11:06 PM IST

Updated : Aug 4, 2021, 6:19 AM IST

काबुल:अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के एक पॉश इलाके में मंगलवार को एक शक्तिशाली विस्फोट हुआ. विस्फोट में रक्षा मंत्री सहित कई वरिष्ठ सरकारी अधिकारी रहते हैं. इस इलाके में अफगानिस्तान के कार्यवाहक रक्षा मंत्री बिस्मिल्लाह मोहम्मद का घर भी स्थि​त है. इससे पहले टोलो न्यूज ने खबर दी थी कि रक्षा मंत्री के घर में बंदूकधारी घुस गए. वहां गोलीबारी व धमाके की आवाज सुनी गई. मंगलवार रात 11 बजे मिली टोलोन्यूज की खबर के मुताबिक इलाके में धमाकों व गोलीबारी की आवाजें जारी थीं. हमले में हताहतों की तत्काल कोई खबर नहीं है.

विस्फोट के बारे में गृह मंत्री मीरवाइस स्तानिकजई ने कहा कि विस्फोट पॉश शेरपुर इलाके में हुआ जो राजधानी के एक बेहद सुरक्षित हिस्से में है जिसे ग्रीन जोन के रूप में जाना जाता है. हाल के समय में राजधानी में हुआ यह पहला विस्फोट है. किसी ने हमले की तत्काल जिम्मेदारी नहीं ली, लेकिन यह तब हुआ जब तालिबान विद्रोही एक आक्रामक अभियान के साथ आगे बढ़ रहे हैं जो देश के दक्षिण और पश्चिम में प्रांतीय राजधानियों पर दबाव डाल रहा है.

पढ़ें: बगदाद के बाजार में सड़क किनारे बम विस्फोट, 30 लोगों की मौत

इस्लामिक स्टेट समूह ने काबुल में हुए हाल के कुछ हमलों की जिम्मेदारी ली, लेकिन कई हमलों की जिम्मेदारी अभी तक किसी ने नहीं ली. हालांकि, सरकार तालिबान को दोषी ठहरा रही है और तालिबान सरकार को दोषी ठहरा रहा है.

(एपी)

Last Updated : Aug 4, 2021, 6:19 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details