जलालाबाद : पूर्वी अफगानिस्तान स्थित एक मस्जिद में शुक्रवार को नमाज के दौरान बम धमाका हुआ. इस धमाके में कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई और अन्य कई लोग घायल हुए हैं. यह जानकारी प्रांतीय अधिकारियों ने दी.
प्रांतीय पुलिस के प्रवक्ता मुबरेज अट्टल ने बताया कि धमाका नंगरहार प्रांत के हस्का मीना जिले में हुआ जिसमें कम से कम 40 लोग घायल हुए हैं. उन्होंने कहा कि धमाके में मारे गए सभी लोग नमाज अदा करने के लिए मस्जिद में एकत्र हुए थे.