काबुल : दक्षिणी अफगानिस्तान के गजनी प्रांत स्थित गजनी विश्वविद्यालय में मंगलवार को हुए विस्फोट में आठ छात्राएं घायल हो गईं.
गजनी के प्रांतीय अस्पताल के प्रमुख बाज मोहम्मद हेमट ने पुष्टि की कि घायल छात्राओं को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया.
किसी भी आतंकी समूह ने अब तक इस विस्फोट की जिम्मेदारी नहीं ली है. हांलाकि स्थानीय प्रशासन विस्फोट करने वालों की तलाश में जुट गया है.
यह लगातार दूसरा दिन रहा, जब अफगानिस्तान में बम विस्फोट की घटना हुई. सोमवार को जलालाबाद में विस्फोटक बंधी बाइक के एक सैन्य वाहन से टक्कर में 10 नागरिकों की मौत हो गयी थी और 27 अन्य घायल हो गये थे।
पढ़ेंःअफगान तालिबान ने अपने 11 सदस्यों के बदले तीन भारतीय बंधकों को किया रिहा : रिपोर्ट
बता दें कि इसके पहले भी कई बार अफगानिस्तान में विश्वविद्यालयों और स्कूलों में बम विस्फोट की घटनाएं हो चुकी हैं. पिछले माह एक स्कूली बस में ब्लास्ट किया गया था, जिसमें पांच स्कूली बच्चें घायल हो गये थे.