इस्लामाबाद: पाकिस्तान के लाहौर में दाता दरबार दरगाह में जोरदार बम धमाका हुआ. इस हादसे में पांच पुलिस अधिकारियों सहित आठ लोगों की मौत हो गई, जबकि 25 अन्य बुरी तरह घायल हैं.
बम धमाके से दहला लाहौर. (सौ. @AFP) घटना से संबंधित सूचना. (सौ. @geonews_english) घटना के संबंध में पुलिस प्रवक्ता का कहना है कि ये एक आत्मघाती हमला है.
पुलिस द्वारा दिया गया बयान. (सौ. @geonews_english) प्रधानमंत्री इमरान खान और राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने घटना पर दुख जताया है. बता दें, लाहौर में स्थित दाता दरबार दक्षिण एशिया के सबसे बड़े सूफी दरगाहों में से एक है.
PM और राष्ट्रपति ने जाताया दुख. (सौ. @geonews_english) पढ़ें:श्रीलंका के नेगोम्बो से कर्फ्यू हटाया गया, नियंत्रण में स्थिति
गौरतलब है कि ये धमाका दरगाह के बाहर पुलिस वैन के नजदीक हुआ. हमले में घायल हुए लोगों को नजदीक के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करा दिया गया है.
वहीं धमाके की जगह पर पाकिस्तानी पुलिस द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. हालिया रिपोर्ट के मुताबिक, धमाके में पाक पुलिस के एलिट फोर्स को टारगेट किया गया है.
घटनास्थल की तस्वीर. (सौ. @geonews_english)