दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

यूरोप जा रहे 130 प्रवासियों के लीबिया तट के पास डूबने की आशंका

लीबिया के तट के पास भूमध्यसागर में एक पोत के डूब जाने से 100 से अधिक प्रवासियों की मौत हो जाने की आशंका है. इस संबंध में गैर-सरकारी संगठन एसओएस मेडिटेरेनी ने कहा कि सहायता पोत को कोई भी जीवित व्यक्ति नहीं मिला. मलबे के पास कम से कम दस शव मिले हैं.

लीबिया तट
लीबिया तट

By

Published : Apr 23, 2021, 7:28 PM IST

काहिरा :लीबिया के तट के पास भूमध्यसागर में एक पोत के डूब जाने से 100 से अधिक प्रवासियों की मौत हो जाने की आशंका है. यह लोग यूरोप जाने की कोशिश कर रहे थे.

गैर-सरकारी संगठन एसओएस मेडिटेरेनी ने बृहस्पतिवार देर रात कहा कि रबर की नाव का मलबा समुद्र में मिल गया है. नाव में करीब 130 लोगों के सवार होने की सूचना थी.

संगठन ने एक बयान में कहा कि सहायता पोत को कोई भी जीवित व्यक्ति नहीं मिला. मलबे के पास कम से कम दस शव मिले हैं.

यूरोप जा रहे 130 प्रवासियों के लीबिया तट के पास डूबने की आशंका

बयान में कहा गया है, 'हमें काफी दुख है. हम उन परिवारों की पीड़ा को समझ सकते हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया....'

पढ़ें - ब्रिटेन में भारतीय यात्रियों के लिए 'रेड लिस्ट यात्रा प्रतिबंध शुरू

यूरोपीय मानवतावादी संगठन ने कहा कि मौजूदा घटना के पहले ही इस साल अब तक 350 से अधिक लोगों की समुद्र में डूबने से मौत हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details