लाहौर : पंजाब प्रांत के ओकारा जिले में सोमवार को सतलज नदी में यात्रियों से भरी एक नौका पलट गयी. इस हादसे में एक बच्चे समेत कम से कम आठ लोगों की मौत हो गयी तथा कई अन्य लोग लापता हो गये.
मीडिया की खबरों के अनुसार नौका एक तरफ झुक गयी और पानी भरने के कारण डूब गयी. करीब 20-25 लोग इस नौका से अंतिम संस्कार में हिस्सा लेने जा रहे थे.
एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने पुलिस के हवाले से खबर दी है कि इस हादसे में आठ लोगों की मौत हो गयी. मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है.