दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

Lahore Bomb Blast : अनारकली बाजार में धमाका, तीन लोगों की मौत, 28 घायल

पाकिस्तान के लाहौर में बम विस्फोट (Lahore Bomb Blast) की खबर है. पाक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, लाहौर के अनारकली बाजार इलाके में हुए विस्फोट में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और 28 घायल हो गए. विस्फोट में बड़ी संख्या में बाइक और रेहड़ियां क्षतिग्रस्त हुई हैं. पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी है और विस्फोट के बाद पूरे अनारकली बाजार को बंद करा दिया गया है.

Lahore blast
लाहौर में बम विस्फोट

By

Published : Jan 20, 2022, 3:56 PM IST

Updated : Jan 20, 2022, 11:07 PM IST

लाहौर : पाकिस्तान में लाहौर के मशहूर अनारकली बाजार (lahore anarkali bazaar blast) की पान मंडी में गुरुवार को एक शक्तिशाली विस्फोट (Lahore Bomb Blast) हुआ. इस घटना में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और 28 अन्य घायल हो गए. 'डॉन' अखबार की खबर के मुताबिक, लाहौर पुलिस के प्रवक्ता राना आरिफ ने विस्फोट में तीन लोगों की मौत होने की पुष्टि की है और विस्फोट की वजह से दुकानों और इमारतों की खिड़कियों के कांच टूट गए.

पुलिस के मुताबिक, विस्फोट पान मंडी के पास हुआ, जहां भारतीय वस्तुएं बेची जाती हैं. अब तक किसी भी समूह ने विस्फोट की जिम्मेदारी नहीं ली है. पुलिस उपमहानिरीक्षक (अभियान) डॉ. मोहम्मद आबिद ने लाहौर के ऐतिहासिक 'वॉल्ड सिटी' के करीब विस्फोट स्थल पर पत्रकारों से कहा, 'हम विस्फोट की प्रकृति का पता लगा रहे हैं. विस्फोट में 28 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं और उन्हें अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.'

पुलिस के मुताबिक, विस्फोट अनारकली बाजार में पान मंडी के पास हुआ. इस बाजार में भारतीय वस्तुएं बेची जाती हैं. पुलिस ने बताया कि विस्फोट पान मंडी के पास दोपहर एक बज कर 45 मिनट पर हुआ, जब बाजार लोगों से भरा हुआ था.

लाहौर के आयुक्त मुहम्मद उस्मान ने संवाददाताओं से कहा कि घटना में दो लोग मारे गये और 28 अन्य घायल हो गये. उन्होंने बताया कि इस विस्फोट की जिम्मेदारी बलूच चरमपंथी समूह ने ली है.

बलूच नेशनलिस्ट आर्मी (बीएनए) ने एक ट्वीट में कहा, 'हम अनारकली बाजार, लाहौर में बैंक को निशाना बनाने की जिम्मेदारी लेते हैं. हमला बैंक के कर्मचारियों को निशाना बना कर किया गया था. जल्द ही एक विस्तृत बयान जारी किया जाएगा.' बीएनए ने पूर्व में वित्तीय संस्थानों को निशाना बनाने की चेतावनी दी थी.

लाहौर में बम विस्फोट (वीडियो ग्रैब)

आबिद ने मोटरसाइकिल पर या बाजार में 'टाइम डिवाइस' रखे जाने की संभावना से इनकार नहीं किया है. उन्होंने कहा, 'विस्फोट के कारण हुआ गड्ढा टाइम डिवाइस के इस्तेमाल की ओर इशारा कर रहा है. बहरहाल, अभी हम किसी चीज़ की पुष्टि नहीं कर सकते हैं.' आबिद ने कहा कि आतंकवाद रोधी विभाग और बम निरोधक दस्ते के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और विस्फोट की प्रकृति की जांच कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें- पाकिस्तान की नई सुरक्षा नीति में भारत के साथ 'शांति' पर बल : रिपोर्ट

रेस्क्यू 1122 के मुताबिक, घायलों को मेयो अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां दो ने दम तोड़ दिया. मेयो अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ इफ्तिखार ने बताया कि अस्पताल लाए गए चार घायलों की हालत गंभीर है. विस्फोट में बड़ी संख्या में बाइक और रेहड़ियां क्षतिग्रस्त हुई हैं. पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर ली है और विस्फोट के बाद पूरे अनारकली बाजार को बंद करा दिया गया है.

पीएम इमरान खान का बयान
प्रधानमंत्री इमरान खान ने विस्फोट की निंदा की और अधिकारियों से घायलों को सर्वश्रेष्ठ उपचार उपलब्ध कराने का आग्रह किया. उन्होंने पंजाब सरकार से एक रिपोर्ट भी मांगी है. पंजाब के मुख्यमंत्री उस्मान बजदार ने पुलिस महानिरीक्षक को घटना पर एक रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है. उन्होंने अधिकारियों को घायलों को सर्वश्रेष्ठ उपचार उपलब्ध कराने को भी कहा है. उन्होंने कहा, 'घटना का लक्ष्य कानून व्यवस्था में खलल डालना था. विस्फोट के जिम्मेदार लोग कानून के हाथों से बच नहीं पाएंगे.'

विस्फोट की प्रकृति की जांच
पुलिस महानिरीक्षक (पंजाब) राव सरदार खान ने कहा कि विस्फोट के जिम्मेदार रहे लोगों को पकड़ने के लिए सभी संसाधनों का उपयोग किया जाएगा. पुलिस उपमहानिरीक्षक (अभियान) डॉ मोहम्मद आबिद ने लाहौर के ऐतिहासिक 'वॉल्ड सिटी' के करीब विस्फोट स्थल पर पत्रकारों से कहा, 'हम विस्फोट की प्रकृति का पता लगा रहे हैं. '

(एजेंसी इनपुट)

Last Updated : Jan 20, 2022, 11:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details