काबुल: अफगानिस्तान के नांगरहार प्रांत के जलालाबाद क्षेत्र में एक बड़ा धमाका हो गया. धमाका राष्ट्रपति अशरफ गनी के कैंपेन कार्यालय के पास रविवार सुबह (स्थानीय समयानुसार) हुआ.
हालांकि, अबतक किसी भी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है.
दरअसल अशरफ गनी वर्तमान में वाशिंगटन में अपने अमेरिकी समकक्ष के साथ यूएस-तालिबान शांति वार्ता पर चर्चा करने गए हैं.
इस दौरान तालिबान द्वारा गारंटी लेने के बाद अफगानिस्तान से 5,000 अमेरिकी सैनिकों को वापस लेने के फैसले पर चर्चा होगी.
गौरतलब हो की इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अप्रत्याशित रुप से तालिबान के साथ शांति वार्ता को रद्द करने का फैसला कर लिया है. ट्रंप ने शनिवार को इसकी जानकारी दी थी. उन्होंने ये फैसला काबुल कार बम बलास्ट की वजह से लिया है, जिसकी जिम्मेदारी तालिबान ने ली थी.
बता दें, इस ब्लास्ट में एक अमेरिकी सैनिक समेत 12 लोगों की मौत हो गई थी.
राष्ट्रपति ट्रम्प ने लगातार ट्वीट कर कहा, 'उन्होंने तालिबान प्रतिनिधि के साथ गुप्त बैठक को रद्द कर दिया है और गनी के साथ एक अलग बैठक आज कैम्प डेविड में करेंगे.'
उल्लेखनीय है की यूएस कुछ महीनों से लगातार दोहा में तालिबानी समूह से वार्ता कर रहा था. जबकी अफगानिस्तान सरकार की अनिच्छा को दरकिनार यह वार्ता चल रही थी.
अफगानिस्तान सरकार अमेरिका की कठपुतली की तरह प्रतीत हो रही थी.