दिल्ली

delhi

काबुल मस्जिद के पास धमाका, 12की मौत, 32 घायल

By

Published : Oct 3, 2021, 5:32 PM IST

Updated : Oct 3, 2021, 10:45 PM IST

अफगानिस्तान की राजधानी में रविवार को एक मस्जिद के प्रवेश स्थल को निशाना बनाकर किए गए धमाके में कई नागरिकों की मौत हुई है. बता दें कि अमेरिकी सैनिकों की वापसी के बाद यह पहला बड़ा हमला है. हमले में 12 लोगों की मौत हुई है.

काबुल मस्जिद के पास धमाका, कई नागरिकों के मरने की आशंका
काबुल मस्जिद के पास धमाका, कई नागरिकों के मरने की आशंका

काबुल :अफगानिस्तान की राजधानी में रविवार को एक मस्जिद के प्रवेश स्थल को निशाना बनाकर हमला किया गया. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक धमाके में 12 नागरिकों की मौत हुई है, जबकि 32 घायल हो गए हैं. काबुल की ईदगाह मस्जिद को निशाना बनाकर यह धमाका किया गया, जहां तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद की मां की स्मृति में प्रार्थना का आयोजन किया जा रहा था. मुजाहिद ने बाद में ट्वीट कर दावा किया कि हमले में कई नागरिकों की जान गई है.

इससे पहले काबुल में इटली द्वारा वित्त पोषित अस्पताल ‘इमरजेंसी एनजीओ’ ने ट्वीट किया कि विस्फोट में घायल चार लोगों को वहां लाया गया है. वहीं तालिबान के गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा था कि काबुल मस्जिद बम विस्फोट में पांच लोग मारे गए हैं.

एनजीओ का ट्वीट

हमले के बाद मस्जिद के आसपास के इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और बड़ी संख्या में तालिबानी वहां मौजूद हैं.

यह भी पढ़ें-काबुल हमले में 13 US सैनिकों समेत 103 की मौत, ISIS के खुरासान ग्रुप ने ली जिम्मेदारी, भारत ने कड़ी निंदा की

इस हमले के लिये किसी ने तत्काल जिम्मेदारी नहीं ली है. हालांकि, अगस्त के मध्य में तालिबान के अफगानिस्तान पर कब्जे के बाद इस्लामिक स्टेट आतंकी समूह द्वारा किए जाने वाले हमलों में बढ़ोतरी हुई है. ऐसे में दोनों चरमपंथी समूहों के बीच संघर्ष और गहराने की संभावना बढ़ गई है.

टोलो न्यूज के मुताबिक काबुल की ईदगाह मस्जिद के पास धमाका

यह भी पढ़ें- अमेरिका ने लिया बदला- अफगानिस्तान में ISIS-K आतंकी के खिलाफ ड्रोन अटैक, मारा गया मास्टरमाइंड

आईएस पूर्वी प्रांत नंगरहार में दबदबा रखता है और तालिबान को दुश्मन मानता है. इसने उसके खिलाफ कई हमलों का दावा किया है, जिसमें प्रांतीय राजधानी जलालाबाद में कई हत्याएं शामिल हैं.

यह भी पढ़ें-काबुल ब्लास्ट अमेरिका और तालिबान दोनों की नाकामी का नतीजा

काबुल में हमले बेहद कम रहे हैं लेकिन हाल के हफ्तों में आईएस ने यह दिखाया है कि वह अपने कदम पूर्वी क्षेत्र से आगे राजधानी की तरफ भी बढ़ा रहा है. तालिबानी लड़ाकों ने शुक्रवार को परवान प्रांत में काबुल के उत्तर में आईएस के एक ठिकाने पर छापा मारा. छापेमारी तब हुई जब आईएस द्वारा किये गए एक बम धमाके में इलाके में मौजूद चार तालिबानी लड़ाके घायल हो गए थे.

Last Updated : Oct 3, 2021, 10:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details