क्वेटा : पाकिस्तान के क्वेटा शहर में रविवार शाम को विस्फोट हो गया है. इस घटना में दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई है. वहीं 13 लोग घायल बताए जा रहे हैं.
पुलिस ने कहा कि विस्फोट शहर के यूनिटी चौक के पास हुआ. उन्होंने कहा कि विस्फोटक मोटरसाइकिल पर रखे गए थे. वहीं जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार विस्फोट एक पुलिस वैन के पास हुआ.
मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार यह विस्फोट पुलिस की एक वैन के पास हुआ. क्वेटा के डीआईजी ने बताया घायलों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. विस्फोट इतना जबरदस्त था कि आसपास की इमारतों की खिड़कियों के शीशे तक टूट गए. बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री जाम कमाल खान ने घटना की निंदा की है.
बता दें कि कुछ महीने पहले क्वेटा सेरेना होटल की पार्किंग में एक विस्फोट हुआ था. इस घटना में पांच लोग मारे गए थे और दर्जनों घायल हुए थे. इसके बाद भी शहर में कई हमले हुए हैं जिनमें कई सुरक्षा अधिकारियों और नागरिकों की जान गई है.