दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

PAK की मस्जिद में धमाका, एक पुलिसकर्मी समेत 15 की मौत, 20 घायल - blast in Baluchistan

पाकिस्तान के क्वेटा में आज एक मस्जिद के भीतर हुए विस्फोट में एक पुलिस अधिकारी सहित 10 लोगों के मारे जाने की खबर है.

etvbharat
PAK की मस्जिद में धमाका

By

Published : Jan 10, 2020, 8:55 PM IST

Updated : Jan 11, 2020, 12:00 AM IST

बलूचिस्तान : पाकिस्तान के क्वेटा में आज एक मस्जिद के भीतर हुए विस्फोट में एक पुलिस अधिकारी सहित 15 लोगों के मारे जाने की खबर है.

पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में शुक्रवार को शाम की नमाज़ के दौरान एक मस्जिद में हुए एक शक्तिशाली बम विस्फोट में एक इमाम और एक पुलिस अधिकारी समेत कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य जख्मी हो गए.

'डॉन' अखबार ने खबर दी कि गौसाबाद इलाके स्थित मस्जिद में यह विस्फोट मगरीब (सूरज डूबते ही पढ़ी जाने वाली) नमाज़ के दौरान हुआ. विस्फोट की प्रकृति का फौरन पता नहीं चल सका है.

क्वेटा के पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) अब्दुल रज़्ज़ाक चीमा ने बताया कि 15 मृतकों में पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) अमानुल्ला शामिल हैं.

मीडिया में आई खबरों के मुताबिक, मृत पुलिस अधिकारी को निशाना बनाने के लिए विस्फोट किया गया हो सकता है.

'द एक्सप्रेस ट्रिब्यून ' ने खबर दी कि अज्ञात बंदूकधारियों ने पिछले महीने डीएसपी के बेटे की क्वेटा में हत्या कर दी थी.

खबर में बताया गया है कि विस्फोट में 20 लोग जख्मी हुए हैं.

कानून प्रवर्तक एजेंसियों ने इलाके की घेराबंदी कर ली है और घटना की जांच कर रही हैं.

इस बीच, इलाके के सभी अस्पतालों में आपात स्थिति घोषित कर दी गई है.

किसी भी संगठन ने विस्फोट की जिम्मेदारी नहीं ली है.

पाकिस्तानी फौज की मीडिया इकाई आईएसपीआर ने कहा कि फ्रंटियर कोर (एफसी) बलूचिस्तान के सैनिक मौके पर पहुंच गए हैं और पुलिस के साथ संयुक्त रूप से खोज अभियान चला रहे हैं.

आईएसपीआर ने सेना प्रमुख जनरल कमर बाजवा के हवाले से कहा, ' जिन लोगों ने मस्जिद में बेगुनाहों को निशाना बनाया, वे कभी सच्चे मुसलमान नहीं हो सकते.'

बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री जे कमाल खान ने हिंसा की निंदा की और जनहानि पर दुख जताया.

गौरतलब है कि करीब तीन दिन पहले क्वेटा में सुरक्षा बलों की एक गाड़ी के पास हुए विस्फोट में दो व्यक्तियों की मौत हो गई थी और कई जख्मी हो गए थे.

Last Updated : Jan 11, 2020, 12:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details