दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

अलगाववादी नेता गिलानी को पाक ने निशान-ए-पाकिस्तान से नवाजा, भाजपा की तीखी प्रक्रिया - निशान-ए-पाकिस्तान

पाकिस्तान की सरकार ने जम्मू-कश्मीर के अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी को अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान निशान-ए-पाकिस्तान से सम्मानित किया है. भाजपा ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि यह पाक द्वारा अलगाववाद को समर्थन दिए जाने का प्रमाण है.

गिलानी को निशान ए पाकिस्तान
गिलानी को निशान ए पाकिस्तान

By

Published : Aug 14, 2020, 11:04 PM IST

Updated : Aug 15, 2020, 3:56 PM IST

इस्लामाबाद :अपने भारत विरोधी बयानों के लिए चर्चित हुर्रियत के पुराने नेता सैयद अली शाह गिलानी को पाकिस्तान ने अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान निशान-ए-पाकिस्तान से सम्मानित किया है. इस पर जम्मू-कश्मीर में भाजपा नेता कविंदर गुप्ता ने तीखी प्रतिक्रिया दी है.

कविंदर गुप्ता ने शुक्रवार को कहा कि यह पुरस्कार स्पष्ट रूप से दिखाता है कि पाकिस्तान कश्मीर में आतंकवाद और अलगाववाद का समर्थन करता है. बता दें कि भाजपा के वरिष्ठ नेता कविंदर गुप्ता जम्मू-कश्मीर के पूर्व उप मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं.

गौरतलब है कि इससे पहले पाकिस्तानी सीनेट ने कश्मीरी अलगाववादी नेता सैयद अली गिलानी की प्रशंसा में एक प्रस्ताव पारित किया है, जिसमें सरकार से आग्रह किया गया कि वह उन्हें देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'निशान-ए-पाकिस्तान' से सम्मानित करे.

यह भी पढ़ें :अलगाववादी नेता गिलानी को सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नवाजेगा पाकिस्तान

भारत सरकार के लिए यह एक चकित करने वाला अपमान है, जिसने एक बार फिर से गिलानी जैसे कट्टर कश्मीरी अलगाववादी नेता के प्रति पाकिस्तान के खुले समर्थन को जाहिर कर दिया है. इस कदम पर निश्चित रूप से भारत सरकार की ओर से कोई जोरदार प्रतिक्रिया आएगी, जिसने कश्मीर में पाकिस्तान के 30 सालों के छद्म युद्ध के खिलाफ सख्त रुख अपनाए हैं.

इस प्रस्ताव को पाकिस्तान सीनेट ने एक पूर्ण सर्वसम्मति से पारित किया, और सैयद अली गिलानी के संघर्ष को अथक बताया.

Last Updated : Aug 15, 2020, 3:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details