इस्लामाबाद :अपने भारत विरोधी बयानों के लिए चर्चित हुर्रियत के पुराने नेता सैयद अली शाह गिलानी को पाकिस्तान ने अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान निशान-ए-पाकिस्तान से सम्मानित किया है. इस पर जम्मू-कश्मीर में भाजपा नेता कविंदर गुप्ता ने तीखी प्रतिक्रिया दी है.
कविंदर गुप्ता ने शुक्रवार को कहा कि यह पुरस्कार स्पष्ट रूप से दिखाता है कि पाकिस्तान कश्मीर में आतंकवाद और अलगाववाद का समर्थन करता है. बता दें कि भाजपा के वरिष्ठ नेता कविंदर गुप्ता जम्मू-कश्मीर के पूर्व उप मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं.
गौरतलब है कि इससे पहले पाकिस्तानी सीनेट ने कश्मीरी अलगाववादी नेता सैयद अली गिलानी की प्रशंसा में एक प्रस्ताव पारित किया है, जिसमें सरकार से आग्रह किया गया कि वह उन्हें देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'निशान-ए-पाकिस्तान' से सम्मानित करे.