दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने श्रीलंका के राष्ट्रपति से मुलाकात की - श्रीलंका के राष्ट्रपति

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी (Subramanian Swamy) ने बुधवार को श्रीलंका (President of Sri Lanka) के राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे से मुलाकात की

ब्रमण्यम स्वामी
ब्रमण्यम स्वामी

By

Published : Oct 13, 2021, 10:18 PM IST

कोलंबो : भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी (Subramanian Swamy) ने बुधवार को श्रीलंका (President of Sri Lanka) के राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे से मुलाकात की और दोनों देशों के बीच मजबूत मैत्रीपूर्ण संबंधों पर बल दिया.

राज्यसभा सदस्य और पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वामी श्रीलंका के प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे के निमंत्रण पर यहां दो दिवसीय निजी यात्रा पर आए हैं. राष्ट्रपति ने स्वामी से मिलने पर प्रसन्नता जतायी. वहीं स्वामी ने श्रीलंका और भारत के बीच मजबूत मैत्रीपूर्ण संबंधों पर जोर दिया.

प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा कि प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे द्वारा मंगलवार रात अपने आधिकारिक आवास टेंपल ट्रीज में आयोजित नवरात्रि समारोह में स्वामी ने भाग लिया.

भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने श्रीलंका के राष्ट्रपति से मुलाकात की

पढ़ें - श्रीलंका के राष्ट्रपति गोतबाया से मिले आर्मी चीफ नरवणे, आपसी सहयोग पर चर्चा

प्रधानमंत्री महिंदा ने ट्वीट किया, 'पुराने मित्र और सहयोगी स्वामी के साथ नवरात्रि का शुभ त्योहार मनाते हुए एक अच्छी शाम बिताई. मैं सभी लोगों के लिए सुरक्षित व समृद्ध नवरात्रि की कामना करता हूं. कामना करता हूं कि बुराई पर अच्छाई की जीत हो.'
(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details