दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

पीएम मोदी अशरफ गनी से मिले, अफगान शांति में भारत की भूमिका पर चर्चा - एससीओ बैठक में शामिल हुए मोदी

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार बताया कि एससीओ सम्मेलन के दौरान पीएम मोदी अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी से मिले.

राष्ट्रपति गनी से मिले पीएम मोदी

By

Published : Jun 14, 2019, 7:55 AM IST

Updated : Jun 14, 2019, 9:42 AM IST

बिश्केक/नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) सम्मेलन के दौरान अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी से मुलाकात की. इस मुलाकात में दोनों देशों के नेताओं ने अफगानिस्तान में शांति प्रक्रिया की दिशा में भारत की ओर से निभाई जा रही भूमिका पर चर्चा की.

राष्ट्रपति गनी से पीएम मोदी का मुलाकात

पीएम मोदी और राष्ट्रपति अशरफ गनी की मुलाकात के बाद विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने बैठक के बाद ट्वीट करते हुए कहा, ' देर रात विश्वस्त दोस्तों में मुलाकात हुई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी से बिश्केक में एससीओ सम्मेलन के इतर मुलाकात की.'

रवीश कुमार का बयान

पढ़ें- बिश्केक में मोदी, किया पुतिन का शुक्रिया

कुमार ने बताया कि दोनों नेताओं ने अफगानिस्तान में स्थिति पर दृष्टिकोण साझा किया जिसमें समावेशी शांति प्रक्रिया की दिशा में भारत द्वारा निभाई जा रही भूमिका भी शामिल है.

बता दें कि पीएम मोदी एससीओ सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए बृहस्पतिवार को किरगिज़ राजधानी पहुंचे .

Last Updated : Jun 14, 2019, 9:42 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details