दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

बांग्लादेश ने भारतीय सीमा से सटे क्षेत्रों में बंद किया मोबाइल नेटवर्क - shuts down mobile network on indian border

बांग्लादेश ने देश की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए भारत से सटे सीमावर्ती क्षेत्रों में मोबाइल नेटवर्क बंद कर दिया है. इससे लगभग 32 जिलों के एक करोड़ मोबाइल उपभोक्ता प्रभावित होंगे. पढ़ें पूरी खबर...

etv bharat
मोबाईल नेटर्वक बंद

By

Published : Dec 31, 2019, 8:48 PM IST

ढाका : बांग्लादेश सरकार ने सुरक्षा का हवाला देते हुए भारतीय सीमा से लगे क्षेत्रों में मोबइल नेटवर्क बंद कर दिया है. एक बांग्लादेशी अधिकारी ने यह जानकारी दी.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बांग्लादेश दूरसंचार नियामक आयोग (बीटीआरसी) ने इस संबंध में एक पत्र जारी किया, जिसे प्राप्त करने के बाद मोबाइल फोन ऑपरेटरों ने अपने नेटवर्क को सीमा के एक किलोमीटर क्षेत्र के भीतर निष्क्रिय कर दिया.

बीटीआरसी के वरिष्ठ सहायक निदेशक मोहम्मद जाकिर हुसैन खान ने बताया, 'हमने सरकार के आदेश पर मोबाइल नेटर्वक बंद करने के संबंध में पत्र जारी किया.'

ग्रामीण फोन, टेलेटाक(Teletalk), रॉबी(Robi) और बांग्लालिंक को भेजे गए निर्देश में कहा गया है कि भारत के साथ लगती सीमा पर मोबाइल नेटवर्क को मौजूदा परिस्थितियों में देश की सुरक्षा के लिए अगले नोटिस तक बंद रखना होगा.

उधर रिटायर्ड ब्रिगेडियर जनरल और बांग्लादेश के मोबाइल टेलिकॉम ऑपरेटर्स एसोसिएशन के महासचिव ने कहा कि बांग्लादेश में मोबाइल नेटवर्क ऑपरेटर सरकारी नियमों के अनुरूप हैं. इसके अनुसार, सीमा नेटवर्क कवरेज पर निर्देश पहले ही लागू किया जा चुका है.

उन्होंने कहा कि इस फैसले से निश्चित रूप से प्रभाव पड़ेगा क्योंकि सीमावर्ती क्षेत्रों में नागरिकों का एक बड़ा वर्ग इंटरनेट, संचार और अन्य सेवाओं की सीमा से बाहर हो जाएगा.

इस बीच बीटीआरसी के एक अधिकारी ने अपना नाम गुप्त रखने की शर्त पर बताया कि यह निर्णय भारत व म्यांमा की सीमाओं से लगे 32 जिलों के एक करोड़ मोबाइल उपभोक्ताओं को प्रभावित करेगा, जहां करीब 2,000 हजार टावर लगे हुए हैं.

पढ़ें : शेख हसीना की PM मोदी से हुई मुलाकात, जानें किन-किन समझौतों पर हुए हस्ताक्षर

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एक अधिकारी ने कहा कि यह निर्णय भारत में नागरिकता संबंधित कानून में संशोधन लाने के बाद किया गया है. इससे पूरे भारत में हिंसक प्रदर्शन शुरू हो गए हैं और भारतीय मुसलमान बांग्लादेश में घुस सकते हैं.

इस बीच, गृह मंत्री असद-उज-जमां खान कमाल ने ऐसी किसी भी रिपोर्ट का खंडन करते हुए कहा, 'मेरे पास ऐसी कोई जानकारी नहीं है. मुझे पहले इसके बारे में बताएं और फिर मैं टिप्पणी करूंगा.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details