ढाका : बांग्लादेश सरकार ने सुरक्षा का हवाला देते हुए भारतीय सीमा से लगे क्षेत्रों में मोबइल नेटवर्क बंद कर दिया है. एक बांग्लादेशी अधिकारी ने यह जानकारी दी.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बांग्लादेश दूरसंचार नियामक आयोग (बीटीआरसी) ने इस संबंध में एक पत्र जारी किया, जिसे प्राप्त करने के बाद मोबाइल फोन ऑपरेटरों ने अपने नेटवर्क को सीमा के एक किलोमीटर क्षेत्र के भीतर निष्क्रिय कर दिया.
बीटीआरसी के वरिष्ठ सहायक निदेशक मोहम्मद जाकिर हुसैन खान ने बताया, 'हमने सरकार के आदेश पर मोबाइल नेटर्वक बंद करने के संबंध में पत्र जारी किया.'
ग्रामीण फोन, टेलेटाक(Teletalk), रॉबी(Robi) और बांग्लालिंक को भेजे गए निर्देश में कहा गया है कि भारत के साथ लगती सीमा पर मोबाइल नेटवर्क को मौजूदा परिस्थितियों में देश की सुरक्षा के लिए अगले नोटिस तक बंद रखना होगा.
उधर रिटायर्ड ब्रिगेडियर जनरल और बांग्लादेश के मोबाइल टेलिकॉम ऑपरेटर्स एसोसिएशन के महासचिव ने कहा कि बांग्लादेश में मोबाइल नेटवर्क ऑपरेटर सरकारी नियमों के अनुरूप हैं. इसके अनुसार, सीमा नेटवर्क कवरेज पर निर्देश पहले ही लागू किया जा चुका है.