ढाका :बांग्लादेश में अधिकारियों ने रोहिंग्या शरणार्थियों के एक और जत्थे को बंगाल की खाड़ी में स्थित सुदूर द्वीप पर भेज दिया है. हालांकि, मानवाधिकार समूहों ने शरणार्थियों को द्वीप पर भेजने की प्रक्रिया पर रोक लगाने की अपील की थी.
शरणार्थियों को भेजने की प्रक्रिया में शामिल एक अधिकारी ने बताया कि कॉक्स बाजार जिले में कैंप से करीब 1500 शरणार्थियों को 30 बसों से द्वीप के लिए भेजा गया है.
उन्होंने बताया कि शरणार्थी रात में दक्षिणी-पूर्वी भाग में स्थित चट्टोग्राम शहर में ठहरेंगे और मंगलवार दोपहर तक उनके भसान चार द्वीप तक पहुंचने की संभावना है.
प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक बयान में कहा कि कॉक्स बाजार से 1500 से ज्यादा रोहिंग्या शरणार्थी स्वेच्छा से रवाना हुए हैं.
अधिकारियों ने कहा कि जो शरणार्थी वहां जाना चाहते थे, उनको ही चुना गया और उन पर किसी तरह का दबाव नहीं बनाया गया. हालांकि, कई मानवाधिकार कार्यकर्ताओं ने कहा कि कुछ शरणार्थियों को भूभाग से करीब 34 किलोमीटर दूर जाने के लिए मजबूर किया गया.