दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

रोहिंग्या शरणार्थी शिविर में लगी आग, हजारों बेघर हुए - दक्षिणी बांग्लादेश के रोहिंग्या शरणार्थी शिविर

संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी एजेंसी की एक प्रवक्ता लुइस डोनोवान ने ईमेल के जरिए बताया कि रोहिंग्या शरणार्थी शिविर में आग लगने के बाद अग्निशमन सेवा, बचाव एवं प्रतिक्रिया दल तथा स्वयंसेवी घटनास्थल पर मौजूद हैं. अब तक आग ने आश्रयों, स्वास्थ्य केंद्रों समेत अन्य सेवा स्थलों को प्रभावित किया है.

bangladesh rohingya refugee camp
रोहिंग्या शरणार्थी शिविर में लगी आग

By

Published : Mar 23, 2021, 7:23 AM IST

Updated : Mar 23, 2021, 1:01 PM IST

कॉक्स बाजार : दक्षिणी बांग्लादेश के रोहिंग्या शरणार्थी शिविर में भीषण आग लगने से सैंकड़ों आश्रय स्थलों को नुकसान पहुंचा और हजारों शरणार्थी बेघर हो गए. अधिकारियों और चश्मदीदों ने यह जानकारी दी.

रोहिंग्या शरणार्थी शिविर में लगी आग

सरकार की शरणार्थी, राहत और प्रत्यर्पण आयोग के अतिरिक्त आयुक्त मोहम्मद शमशूद दाउजा ने बताया कि कॉक्स बाजार जिले के बालूखाली शिविर में दोपहर में आग लग लग गई और यह तेजी से कम से कम चार ब्लॉक में फैल गई. उन्होंने बताया कि तेजी से फैल रही आग को काबू में करने के लिये दमकलकर्मियों की कम से कम चार इकाइयां जुटी हैं.

संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी एजेंसी की एक प्रवक्ता लुइस डोनोवान ने ईमेल के जरिए बताया कि रोहिंग्या शरणार्थी शिविर में आग लगने के बाद अग्निशमन सेवा, बचाव एवं प्रतिक्रिया दल तथा स्वयंसेवी घटनास्थल पर मौजूद हैं. अब तक आग ने आश्रयों, स्वास्थ्य केंद्रों समेत अन्य सेवा स्थलों को प्रभावित किया है. स्वयंसेवी प्रभावितों की मदद कर रहे हैं. इस घटना में तत्काल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है लेकिन मौत और झुलसने की आशंका जताई गई है.

पढ़ें:बांग्लादेश ने प्रधानमंत्री मोदी के दौरे पर सुरक्षा खतरे से इनकार किया

लोगों के लापता होने के संबंध में अभी किसी भी खबर की पुष्टि नहीं की जा सकी है. दो रोहिंग्या शरणार्थियों ने द एसोसिएटेड प्रेस को घटनास्थल पर बताया कि आग तेजी से फैली और सोमवार रात में भी इस पर पूरी तरह से काबू नहीं पाया गया है.

Last Updated : Mar 23, 2021, 1:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details