दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

बांग्लादेश ने अफगानों की मेजबानी के अमेरिकी अनुरोध को खारिज किया - ढाका

बांग्लादेश ने युद्धग्रस्त देश में अमेरिका के नेतृत्व वाली संस्थाओं के लिए काम करने वाले कुछ अफगानों को अस्थायी पुनर्वास आश्रय प्रदान करने के अमेरिकी सरकार के अनुरोध को खारिज कर दिया है.

Afghans
Afghans

By

Published : Aug 17, 2021, 7:58 PM IST

ढाका :समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने मंगलवार को मोमेन का हवाला देते हुए कहा कि हम म्यांमार से 1.1 मिलियन शरणार्थियों की मेजबानी करने में पहले से ही मुश्किल में हैं. विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि बांग्लादेश ने अफगानिस्तान में सभी हितधारकों से शांति बनाए रखने और विदेशी नागरिकों सहित सभी की सुरक्षा सुनिश्चित करने का अनुरोध किया.

मंत्रालय ने कहा कि बांग्लादेश अफगानिस्तान में तेजी से विकसित हो रही स्थिति को ध्यान से देख रहा है, जिसका ढाका का मानना है कि इस क्षेत्र और उसके बाहर प्रभाव पड़ सकता है.

यह भी पढ़ें-तालिबान के तहत काबुल में स्थिति गनी सरकार की तुलना में 'बेहतर' है : रूस

एक बयान में कहा गया है कि बांग्लादेश को अफगानिस्तान के लोगों और अंतरराष्ट्रीय समुदाय के साथ अफगानिस्तान के सामाजिक-आर्थिक विकास के लिए काम करना जारी रखने में खुशी होगी.

(आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details