दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

बांग्लादेश : कोविड के रिकॉर्ड मामलों ने सरकार को राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन बढ़ाने के लिए किया मजबूर - Record Covid cases force government to extend nationwide lockdown

बांग्लादेश में कोविड-19 से एक दिन में 164 लोगों की मौत के बाद और कोरोना के नए 9,964  मामले सामने आने के बाद सरकार को राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन को एक सप्ताह के लिए बढ़ाकर 14 जुलाई तक करने के लिए सरकार को मजबूर होना पड़ा. अधिकारियों के अनुसार, देश में कोरोना वायरस संक्रमण से अभी तक 15,229 लोगों की मौत हुई है. जबकि 9,54,881 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.

बांग्लादेश राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन
बांग्लादेश राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन

By

Published : Jul 5, 2021, 10:54 PM IST

ढाका :बांग्लादेश में कोविड-19 से एक दिन में 164 लोगों की मौत के बाद और कोरोना के नए 9,964 मामले सामने आने के बाद सरकार को राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन को एक सप्ताह के लिए बढ़ाकर 14 जुलाई तक करने के लिए सरकार को मजबूर होना पड़ा. अधिकारियों के अनुसार, देश में कोरोना वायरस संक्रमण से अभी तक 15,229 लोगों की मौत हुई है. जबकि 9,54,881 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.

स्वास्थ्य सेवाओं के महानिदेशक के प्रवक्ता नज्मुल इस्लाम ने बताया, 164 लोगों की मौत होने के साथ ही कोविड-19 से मरने वालों की संख्या बढ़कर 15,229 हो गई है. वहीं 9,964 नए मामले आने के साथ ही 24घंटों में संक्रमण की दर 29.30 प्रतिशत हो गई है.

इसे भी पढ़े-कोरोना संक्रमित शख्स के संपर्क में आने पर होम आइसोलेशन में गईं डचेज ऑफ कैम्ब्रिज केट

सरकारी आंकड़े के अनुसार, देश में कोरोना वायरस संक्रमण से एक दिन में सबसे ज्यादा मौतें (164) सोमवार को हुई हैं. इससे पहले चार जुलाई को 153 लोगों की मौत हुई थी.

सरकार द्वारा लॉकडाउन को एक सप्ताह बढ़ाकर 14 जुलाई तक किए जाने के बाद उक्त निर्देश आए हैं.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details