ETV Bharat Delhi

दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

भारत से भेजी गई कोरोना टीके की पहली खेप बांग्लादेश पहुंची - कोरोना टीके की पहली खेप बांग्लादेश पहुंची

भारत द्वारा खरीद समझौते के तहत भेजी गई कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड की पांच लाख खुराक की पहली खेप सोमवार को बांग्लादेश पहुंची. एयर इंडिया का विशेष विमान कोविड टीके की खेप लेकर ढाका के हजरत शाहजलाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुंचा.

कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड
कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड
author img

By

Published : Jan 25, 2021, 7:36 PM IST

ढाका : भारत द्वारा खरीद समझौते के तहत भेजी गई कोरोना टीके कोविशील्ड की पांच लाख खुराक की पहली खेप सोमवार को बांग्लादेश पहुंची. यह खेप भारत द्वारा बांग्लादेश को टीके की 20 लाख खुराक उपहार में भेजने के चार दिन बाद पहुंची है.

ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका द्वारा विकसित और सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) द्वारा सह-उत्पादित कोविड टीके की खेप लेकर एयर इंडिया का विशेष विमान सोमवार सुबह ढाका के हजरत शाहजलाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुंचा. शुरुआत में टीकों को निजी बेक्सीमको फार्मास्युटिकल लिमिटेड के गोदाम में रखा गया जहां से पूरे देश में वितरण की योजना है.

बांग्लादेश ने अब तक निजी बेक्सीमको फार्मास्युटिकल के जरिये त्रिपक्षीय समझौते के तहत एसआईआई से टीके की तीन करोड़ खुराक खरीदी है.

हवाई अड्डे पर टीके की खेप आने के बाद बेक्सीमको फार्मा के प्रबंध निदेशक नजमुल हसन ने पत्रकारों को बताया कि टीके की खुराक को ढाका के बाहरी इलाके टोंगी स्थित कंपनी के गोदामों में विशेष फ्रीजर वाहनों के जरिये पहुंचाया जा रहा है.

पढ़ें- कोरोना टीका लगाने में चीन और अमेरिका में क्या अंतर है

स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि सरकारी विशेषज्ञ टीके के नमूनों की जांच यह देखने के लिए करेंगे कि तापमान में उतरा-चढ़ाव से उनके प्रभाव में कोई अंतर तो नहीं आया.

स्वास्थ्य मंत्री जाहिद मलिक ने बताया कि आने वाले महीनों में बांग्लादेश को भारत से हर महीने कोविड-19 टीके की 50 लाख खुराक मिलने की उम्मीद है.

उन्होंने बताया कि बांग्लादेश फरवरी के शुरुआत में टीकों का राष्ट्रव्यापी वितरण शुरू कर देगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details