दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

बंगबंधु को गांधी शांति पुरस्कार भारत-बांग्लादेश के गहरे संबंधों का 'उचित सम्मान : बांग्लादेश - बांग्लादेश के राष्ट्रपिता

भारत के संस्कृति मंत्रालय ने वर्ष 2020 का गांधी शांति पुरस्कार बांग्लादेश के राष्ट्रपिता एवं प्रथम राष्ट्रपति शेख मुजीबुर रहमान को देने की घोषणा के बाद बांग्लादेश ने भारत का आभार व्यक्त करते हुए बांग्लादेश ने कहा है कि यह दोनों देशों के बीच सदैव गहरे रहे संबंधों का 'उचित सम्मान' है.

शेख हसीना
शेख हसीना

By

Published : Mar 23, 2021, 10:51 PM IST

ढाका : बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान को वर्ष 2020 का गांधी शांति पुरस्कार दिए जाने की घोषणा पर भारत का आभार व्यक्त करते हुए बांग्लादेश ने कहा है कि यह दोनों देशों के बीच सदैव गहरे रहे संबंधों का 'उचित सम्मान' है.

भारत के संस्कृति मंत्रालय ने वर्ष 2020 का गांधी शांति पुरस्कार बांग्लादेश के राष्ट्रपिता एवं प्रथम राष्ट्रपति रहमान को देने की सोमवार को घोषणा की थी.

बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि शेख मुजीबुर रहमान को मरणोपरांत गांधी शांति पुरस्कार देने के भारत सरकार के निर्णय पर गहरा आभार व्यक्त करते हैं.

इसने कहा कि यह प्रतिष्ठित पुरस्कार बांग्लादेश और इसके लोगों के लिए सम्मान की बात है. मंत्रालय ने कहा कि बांग्लादेश के 50वें स्वतंत्रता दिवस पर इस सम्मान का 'काफी महत्व' है.

पढ़ें - 'बंगबंधु' ने बांग्लादेश को पाकिस्तान से मुक्त करने में निभाई थी अहम भूमिका

इसने कहा, 'पुरस्कार भारत-बांग्लादेश के बीच हमेशा गहरे रहे संबंधों के लिए ऐसे समय एक उचित सम्मान है जब दोनों देश बांग्लादेश की स्वतंत्रता और कूटनीतिक संबंधों की स्वर्ण जयंती तथा बंगबंधु का जन्मशती वर्ष मना रहे हैं.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details