दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

रोहिंग्या शरणार्थियों ने मनाया 'नरसंहार दिवस,' बांग्लादेश से जाना चाहते हैं म्यांमार

बांग्लादेश में रह रहे रोहिंग्या शरणार्थियों ने बांग्लादेश स्थित कैंप से घर वापसी के लिए रैली निकाल कर नरसंहार दिवस मनाया. रोहिंग्याओं ने कहा कि भले ही उनके साथ म्यामांर में अन्याय किया गया है, लेकिन वे अपने घर वापस जाना चाहते हैं. जानें पूरा विवरण

रोहिंग्या शरणार्थी

By

Published : Aug 25, 2019, 9:52 PM IST

Updated : Sep 28, 2019, 6:31 AM IST

कुटुपलांगः म्यामांर सेना दो साल पहले रोहिंग्याओं पर हिंसक कर की थी. इससे रोहिंग्या शारणर्थी म्यामांर छोड़कर बांग्लादेश आ गए थे. बाग्लादेश सरकार ने करीब दो लाख शरणार्थियों को दोबारा भागने की कोशिश में नकाम रही. इसके कुछ दिन बाद शरणार्थियों ने रैली निकाली.

करीब 7,40,000 रोहिंग्या क्रूर हिंसक कार्रवाई के चलते अगस्त, 2017 में म्यामांर के रखाइन प्रांत से भागकर बांग्लादेश पहुंचे थे. उससे पहले करीब दो लाख रोहिंग्याओं ने सैन्य दमन से बचने के लिए म्यामांर छोड़कर बांग्लादेश में शरण ली थी.

बच्चों, हिजाब पहने महिलाओं और लुंगी पहने पुरुषों ने विश्व के सबसे बड़े शरणार्थी शिविर की ओर मार्च किया.उन्होंने ईश्वर महान है, रोहिंग्या जिंदाबाद का नारा लगाया. उन्होंने इसे 'नरसंहार दिवस' करार दिया.

चिलचिलाती धूप में हजारों लोग रैली में पहुंचे और उन्होंने दुनिया नहीं सुनती है रोहिंग्याओं का दुख-दर्द गाना गाया.

पचास वर्षीय तैयबा खातून ने कहा, मैं अपने दो बेटों की हत्या का इंसाफ मांगने आयी हूं. मैं अपनी आखिरी सांस तक इंसाफ मांगती रहूंगी. उसकी आंखों से आंसू निकल रहे थे.

म्यामांर ने कहा था कि उसकी सुरक्षा चौकियों पर हमला होने के बाद वह रोहिंग्या चरमपंथियों के खिलाफ उग्रवाद रोधी अभियान चला रहा है. हालांकि पिछले साल संयुक्त राष्ट्र ने इस संकट के लिए म्यामां के शीर्ष जनरलों पर मुकदमा चलाने की मांग की थी.

रोहिंग्या नेता मोहिब उल्ला ने कहा कि देशविहीन अल्पसंख्यक अपने घर लौटना चाहते हैं, बशर्ते उन्हें नागरिकता मिले और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जाए तथा उन्हें अपने गांवों में बसने की इजाजत मिले.

उन्होंने रैली में कहा, हमने बर्मा सरकार से बातचीत की मांग की है. लेकिन हमें अब तक उससे कोई जवाब नहीं मिला है.

पुलिस अधिकारी जाकिर हुसैन ने कहा, रखाइन प्रांत में हमारी पिटाई की गयी, हमारे लोगों को मार डाला गया, हमारे लोगों के साथ बलात्कार किया गया. लेकिन अब भी वह हमारा घर है और हम लौटना चाहते हैं.

पढ़ेंःरोहिंग्या संकट : बांग्लादेश और म्यांमार के बीच मध्यस्थ बन सकता है जापान

इस शांतिपूर्ण प्रदर्शन में करीब दो लाख रोहिंग्या शामिल हुए.

बता दें कि कुटुपलांग शिविर के आसपास सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. यह विश्व का सबसे बड़ा शरणार्थी शिविर है जहां छह लाख से अधिक रोहिंग्या रहते हैं.

(पीटीआई इनपुट)

Last Updated : Sep 28, 2019, 6:31 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details