ढाका : बांग्लादेश के सूचना मंत्री हसन महमूद ने रविवार को कहा कि पाकिस्तान को इस बात को लेकर संदेह था कि बांग्लादेश एक स्वतंत्र देश के तौर पर खुद को कायम रख पाएगा या नहीं, लेकिन आज जब पाकिस्तान से तुलना होती है, जिससे वह 1971 में अलग हुआ, तो बांग्लादेश मानवीय, सामाजिक और आर्थिक सूचकांकों में उससे काफी आगे है.
बांग्लादेश विदेश मंत्रालय के 'विजिट बांग्लादेश' (बांग्लादेश की यात्रा) कार्यक्रम के तहत 20 देशों से आए सदस्यों के समूह को संबोधित करते हुए महमूद ने कहा कि बांग्लादेश की जीडीपी वृद्धि दर पिछले वर्ष 8.15 प्रतिशत थी और इसके इस वर्ष 8.20 प्रतिशत रहने का अनुमान है.
महमूद ने कहा, 'प्रधानमंत्री शेख हसीना के नेतृत्व में बांग्लादेश हमारे पूर्वजों के सपने को तेजी से साकार कर रहा है.'
भारत, नेपाल, मालदीव, ब्रिटेन, पुर्तगाल और जर्मनी जैसे देशों से आए 30 सदस्यों के समूह को संबोधित करते हुए महमूद ने कहा, 'स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद कई देशों में इसको लेकर संदेह था कि बांग्लादेश एक स्वतंत्र देश के तौर पर स्वयं को बरकरार रख पाएगा या नहीं, इन देशों में विशेष तौर पर वह देश भी शामिल था, जिससे हम मुक्त हुए थे.'
उन्होंने कहा कि सामाजिक और मानवीय सूचकांकों में बांग्लादेश सभी पड़ोसी देशों से आगे है.
उन्होंने कहा, 'स्वतंत्रता के समय जीवन प्रत्याशा 39 वर्ष थी, जो आज 73 वर्ष है. भारत में यह 71 वर्ष है, जबकि पाकिस्तान में यह 69 वर्ष है. हम कई अन्य देशों से मानवीय सूचकांकों में काफी आगे हैं.'