ढाका : बांग्लादेश की हाईकोर्ट (Bangladesh High Court) ने पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया (ex-PM Khaleda Zia) की वास्तविक जन्मतिथि का पता लगाने के लिए उनके जन्म पंजीयन प्रमाण-पत्र और अकादमिक योग्यता प्रमाण-पत्र समेत प्रासंगिक दस्तावेजों की मांग की है.
हाईकोर्ट ने डिजिटल माध्यम से सुनवाई करते हुए रविवार को यह आदेश जारी किया. मीडिया में आई खबरों में यह जानकारी दी गई.
उल्लेखनीय है कि सुप्रीम कोर्ट के वकील मोहम्मद मामून उर रशीद ने 31 मई को एक रिट याचिका दाखिल की थी, जिसमें बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) की 75 वर्षीय प्रमुख जिया का जन्मदिन समारोह 15 अगस्त को मनाए जाने की वैधानिकता को उन्होंने चुनौती दी है.
समाचार एजेंसी यूनाइटेड न्यूज ऑफ बांग्लादेश की खबर में बताया गया कि रविवार को अदालत ने जिया से उनकी जन्मतिथि से संबंधित दस्तावेज मसलन जन्म पंजीयन प्रमाण-पत्र, पासपोर्ट, शैक्षिणक प्रमाण-पत्र आदि देने को कहा.
अदालत ने अधिकारियों से कहा कि वे 60 दिन के भीतर ये रिकॉर्ड उपलब्ध करवाएं. पूर्व प्रधानमंत्री जिया भ्रष्टाचार के दो मामलों में 17 साल के कारावास की सजा काट रही हैं. वह आठ फरवरी 2018 से जेल में बंद हैं.