ढाका : कोरोना वायरस का कहर अभी भी थमा नहीं है. हर तरफ मास्क को तरजीह दी जा रही है. ऐसे में बांग्लादेश सरकार ने वायरस के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए अहम फैसला लिया है. सरकार ने मास्क नहीं पहनने वालों के प्रति सख्ती का रुख अपनाते हुए फैसला किया है कि ऐसे लोगों को सरकार की तरफ से कोई सेवा नहीं दी जाएगी.
इसके साथ ही सरकार के फैसले के मुताबिक, बिना मास्क के कार्यालयों में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. इस क्रम में सभी कार्यालयों में कोविड-19 के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए 'नो मास्क, नो सर्विस' का बोर्ड लगा होगा.