दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

बांग्लादेश ने शरणार्थियों की आमद के मद्देनजर म्यांमा से लगी सीमा बंद की - myanmar

ढाका: बांग्लादेश ने शरणार्थियों की ताजा आमद के मद्देजनर में म्यांमा से लगी अपनी सीमा बंद कर दी है. बांग्लादेश के विदेश मंत्री ए के अब्दुल मोमिन ने बुधवार को इस बात की जानकारी दी. म्यांमा में बहुसंख्यक बौद्ध और हिंदू समुदाय के लोग हिंसा का शिकार हुए हैं.

कॉन्सेप्ट इमेज.

By

Published : Feb 7, 2019, 10:10 AM IST

म्यांमा में अत्याचार से बचने के लिये अब तक 70,000 से ज्यादा रोहिंग्या मुसलमान बांग्लादेश में शरण ले चुके हैं.

विदेश मंत्री अब्दुल मोमिन ने नई दिल्ली रवाना होने से पहले पत्रकारों से कहा, 'हम और ज्यादा म्यांमा शरणार्थियों को अपने यहां पनाह नहीं दे सकते. म्यांमा से लगी सीमा लगभग पूरी तरह बंद कर दी गई है.'

मोमिन अपने पहले विदेश दौरे पर भारत आ रहे हैं. बांग्लादेश में 30 दिसंबर को हुए चुनाव जीत के बाद प्रधानमंत्री शेख हसीना ने लगातार तीसरी बार सरकार बनाई थी.

विदेश मंत्री ने कहा कि बांग्लादेश अपनी सीमाएं खोलकर काफी शरणार्थियों को शरण दे चुका है. बेहतर होगा कि अब दूसरे देश शरणार्थियों के लिये अपनी सीमाएं खोलें.

बांग्लादेश की पुलिस ने कहा कि 38 बौद्ध परिवारों समेत म्यांमा के करीब 150 नागरिकों ने सीमा पार की है.

सीमावर्ती बंदरबन जिले के पुलिस प्रमुख मोहम्मद कमरुज्जमा ने कहा कि म्यांमार के रखाइन प्रांत में 'आंतरिक संघर्ष' के मद्देनजर ज्यादातर बौद्ध परिवारों समेत 38 परिवार रातों-रात बांग्लादेश सीमा में घुस आए.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details