ढाकाः देश की कारगर दंड प्रणाली में सुधार के तहत बांग्लादेश के अधिकारियों ने अपने यहां की जेलों के जलपान मेन्यू में बदलाव किया है. बांग्लादेश में ब्रिटिश उपनिवेशक शासकों ने कैदियों को जलपान देने के लिए जो मेन्यू तय किया था, उसमें अभी तक किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया था.
एक अधिकारी ने जानकारी दी कि देश की कारागार एवं दंड प्रणाली में सुधार के तहत जेलों के जलपान मेनू में यह सुधार किया गया है.
जेल निदेशालय के उप प्रमुख बजलुर राशिद ने बताया कि रविवार से देश के 81,000 से अधिक कैदियों को ब्रेड एवं गुड़ की जगह अलग तरह का जलपान दिया जा रहा है. 18वीं सदी में
ब्रिटिश उपनिवेशिक शासकों ने कैदियों को ब्रेड एवं गुड़ जलपान में देने की शुरूआत की थी और यह सिलसिला अब तक चला आ रहा था.
राशिद ने बताया कि नए मेनू के अनुसार कैदियों को अब जलपान में ब्रेड, सब्जियां, मिठाइयां, खिचड़ी आदि दिया जा रहा है.
आपको बता दें, बांग्लादेश की 60 जेलों में क्षमता 35,000 कैदियों की हैं लेकिन यहां क्षमता से कहीं ज्यादा कैदी रखे जाते हैं जिसकी आलोचना अक्सर मानवाधिकार संगठन करते आए हैं.