दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

ब्रह्मपुत्र नदी में उफान के बाद बांग्लादेश में बाढ़ का खतरा

बांग्लादेश में मानसूनी बारिश शुरू हो चुकी है. ऐसे में जगह-जगह बाढ़ का खतरा भी मंडराने लगा है. इसी क्रम में देश के कुछ हिस्सों में भारी बाढ़ का पूर्वानुमान लगाया गया है. इससे लोगों के जानमाल और खेती पर गंभीर संकट पैदा हो गया है.

brahmaputra-increases-danger-in-bangladesh-by-55-cm-above-danger-mark
बांग्लादेश में बाढ़ से खतरा बढ़ा

By

Published : Jun 29, 2020, 8:31 AM IST

ढाका : बांग्लादेश में मौसम विभाग के अधिकारियों ने भारत से लगे देश के पश्चिमोत्तर और दक्षिणपूर्वी हिस्से में भारी बाढ़ का पूर्वानुमान व्यक्त किया है. वहीं मूसलाधार बारिश के कारण नदियां उफान पर हैं, जिससे लोगों के जानमाल और खेती की जमीन को गंभीर खतरा पैदा हो गया है.

भारत के मेघालय और असम में बीते दो दिनों से हो रही भारी बारिश के कारण बांग्लादेश के कई इलाकों में काफी पानी पहुंचा है.

बांग्लादेश में जमुना के नाम से जानी जाने वाली ब्रह्मपुत्र नदी खतरे के निशान से 55 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है और शनिवार को रात भर हुई बारिश के बाद हजारों लोगों के पहले ही विस्थापन की खबर है.

बांग्लादेश के बाढ़ पूर्वानुमान और चेतावनी केंद्र (एफएफडब्ल्यूसी) के एक प्रवक्ता ने बताया, 'भीषण बाढ़ का पूर्वानुमान है क्योंकि सभी प्रमुख नदियों में जलस्तर बढ़ रहा है. कई नदियां खतरे के निशान को पार कर चुकी हैं और नदियों के किनारे बसे गांव डूब गए हैं खासकर पश्चिमोत्तर और दक्षिणपूर्वी क्षेत्रों में.'

यह भी पढ़ें :उष्णकटिबंधीय तूफान 'क्रिस्टोबल' कमजोर, लेकिन बाढ़ का खतरा

एफएफडब्ल्यूसी की रिपोर्ट के मुताबिक पश्चिमोत्तर में ब्रह्मपुत्र और पूर्वोत्तर में मेघना डेल्टा की नदियों में पानी और आने की उम्मीद है क्योंकि ऊपरी इलाकों से काफी पानी आ रहा है और आने वाले हफ्तों में बारिश का भी पूर्वानुमान है.

बता दें कि बांग्लादेश में मानसूनी बारिश शुरू हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details