दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

बांग्लादेश ने गुवाहाटी में अपने मिशन की सुरक्षा बढ़ाने के लिए भारत से कहा - assam protest

असम में नागरिकता (संशोधन) कानून के खिलाफ हिंसक प्रदर्शनों के मद्देनजर बांग्लादेश ने भारत से उसके मिशन की सुरक्षा के लिए कहा है. बता दें कि असम में कर्फ्यू के बावजूद हजारों लोग सड़क पर उतरे. इसी बीच पुलिस की फायरिंग में दो लोगों की मौत हो गई. पढ़ें पूरी खबर...

bangladesh asks for security in guwahati
फआइल फोटो

By

Published : Dec 13, 2019, 7:48 AM IST

ढाका : बांग्लादेश ने भारत से उसके गुवाहाटी स्थित मिशन की सुरक्षा के लिए कहा. असम में नागरिकता (संशोधन) कानून के खिलाफ हिंसक प्रदर्शनों को देखते हुए यह अनुरोध किया गया है. भीड़ ने मिशन के पास दो साइनपोस्ट को क्षतिग्रस्त कर दिया है.

असम में पुलिस फायरिंग में गुरुवार को दो लोगों की मौत हो गई. नागरिकता (संशोधन) कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के तहत हजारों लोग कर्फ्यू के बावजूद सड़कों पर उतरे.

विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि भारतीय उच्चायुक्त रीवा गांगुली दास ने गुरुवार शाम बांग्लादेश के कार्यवाहक विदेश सचिव कमरुल अहसन से उनके कार्यालय में मुलाकात की.

बयान में कहा गया, 'उन्होंने (अहसन) मिशन में जान-ओ-माल की रक्षा के लिए मेजबान सरकार से अनुरोध किया.'

पढ़ें-CAB : पुलिस फायरिंग में दो प्रदर्शनकारियों की मौत, असम के बाद मेघालय में भी इंटरनेट बैन

भारतीय दूत ने भरोसा दिया कि भारतीय अधिकारियों ने तत्काल सुरक्षा बढ़ाने के लिए कहा जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details