ढाका : बांग्लादेश ने भारत से उसके गुवाहाटी स्थित मिशन की सुरक्षा के लिए कहा. असम में नागरिकता (संशोधन) कानून के खिलाफ हिंसक प्रदर्शनों को देखते हुए यह अनुरोध किया गया है. भीड़ ने मिशन के पास दो साइनपोस्ट को क्षतिग्रस्त कर दिया है.
असम में पुलिस फायरिंग में गुरुवार को दो लोगों की मौत हो गई. नागरिकता (संशोधन) कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के तहत हजारों लोग कर्फ्यू के बावजूद सड़कों पर उतरे.
विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि भारतीय उच्चायुक्त रीवा गांगुली दास ने गुरुवार शाम बांग्लादेश के कार्यवाहक विदेश सचिव कमरुल अहसन से उनके कार्यालय में मुलाकात की.