दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

बांग्लादेश ने स्पूतनिक वी वैक्सीन को आपातकालीन उपयोग की दी मंजूरी - bangladesh sputnik-v for emergency use

बांग्लादेश में रूसी कोविड वैक्सीन स्पूतनिक वी के आपातकालीन उपयोग को मंजूरी मिल गई है. बता दें कि भारत से कोरोना वैक्सीन की अगली खेप आने का समय निर्धारित न होने के कारण, बांग्लादेशी सरकार ने एस्ट्राजेनेका वैक्सीन की पहली खुराक देने पर रोक लगा दी है.

स्पूतनिक वी वैक्सीन
स्पूतनिक वी वैक्सीन

By

Published : Apr 28, 2021, 2:13 PM IST

ढाका :बांग्लादेश ने कोविड-19 के खिलाफ रूस के स्पूतनिक वी वैक्सीन के आयात और उपयोग को मंजूरी दे दी है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, देश के ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन के महानिदेशक मेजर जनरल महबूबुर्रहमान ने मंगलवार को इस बात की घोषणा की.

यह फैसला तब हुआ जब ढाका ने ऑक्सफोर्ड एस्ट्राजेनेका वैक्सीन के पहले डोज को सप्लाई क्रंच पर निलंबित कर दिया गया.

रहमान ने कहा, हमने रूसी कोविड-19 वैक्सीन के आपातकालीन उपयोग की अनुमति दी है.

भारत से कोरोना वैक्सीन की अगली खेप आने का समय निर्धारित न होने के कारण, बांग्लादेशी सरकार ने सोमवार से देशभर में एस्ट्राजेनेका वैक्सीन की पहली खुराक देने पर रोक लगा दी है.

बांग्लादेश में लगभग 60 लाख लोग अब तक वैक्सीन की पहली खुराक प्राप्त कर चुके हैं. प्रधानमंत्री शेख हसीना ने 28 जनवरी को देश के कोविड-19 टीकाकरण अभियान का उद्घाटन किया था.

बांग्लादेशी सरकार ने सोमवार को घोषणा करते हुए कहा कि 14 अप्रैल से शुरू होने वाले लॉकडाउन को एक और सप्ताह के लिए बढ़ाया जाता है. बांग्लादेश में 19 अप्रैल को कोरोना से 112 मौतें हुईं, जो अब तक सबसे बड़ा दैनिक आंकड़ा है.

यह भी पढ़ें- अमेरिका: भारत को अधिक कोविड-19 टीके नहीं भेजने पर बाइडेन प्रशासन की आलोचना

बांग्लादेश में मंगलवार को कोरोना के 3,031 नए केस सामने आए थे और 78 नई मौतें हुई थीं, जिसके बाद कुल मामलों की संख्या 751,659 और कुल मृत्यु का आंकड़ा 11,228 हो गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details