इस्लामाबाद: पाकिस्तान में कुछ दिनों पहले एक इन्वेस्टमेंट समिट आयोजित किया गया था. इस दौरान कुछ ऐसा देखने को मिला, जिसके चलते अंतरराष्ट्रीय मंच पर पाकिस्तान का मजाक उड़ाया जा रहा है. कार्यक्रम के दौरान इन्वेस्टर्स को लुभाने के लिए बेली डांसिंग का आयोजन किया गया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
पाकिस्तान की एक पत्रकार ने इस पेशकश का वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया, जिसके बाद लोग लगातार इसकी आलोचना की जा रही है. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि एक शख्स महिला डांसर की फोटो ले रहा है. इन सभी बातों को देखते हुए ये बात जाहिर होती है कि ये आयोजन इंवेस्टर्स को लुभाने के लिए रखा गया था. ये समिट सरहद चेंबर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्री द्वारा 4 से 8 सितंबर के बीच अजरबैजान के बाकू में आयोजित किया गया था.