दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

थाईलैंड में लोगों का दिल जीतने वाली बेबी डुगोंग ‘मरियम’ की मौत

कुछ महीने पहले दक्षिणपश्चिमी थाईलैंड के तट पर बहकर आयी बेबी डुगोंग की मौत हो गई है. बेबी डुगोंग के बीमारी से उबरने में जुझारू जज्बे ने लोगों के दिल जीत लिए थे.

बेबी डुगोंग

By

Published : Aug 17, 2019, 1:10 PM IST

Updated : Sep 27, 2019, 7:00 AM IST

बैंकॉक: थाईलैंड में प्लास्टिक खाने से बीमार पड़ी बेबी डुगोंग की मौत हो गई है. उसकी बीमारी से उबरने में जुझारू जज्बे ने लोगों के दिल जीत लिए थे और समुद्र संरक्षण पर प्रकाश डाला था.

‘मरियम’ नाम की डुगोंग कुछ महीने पहले दक्षिणपश्चिमी थाईलैंड के तट पर बहकर आयी थी और उसकी बचावकर्ताओं से लिपट जाने वाली तस्वीरें वायरल हो गई थीं.

डुगोंग एक मध्यम आकार का समुद्री स्तनधारी प्राणी है जो विश्व के कई भागों में समुद्र तटीय क्षेत्रों में पाया जाता है.

त्रांग प्रांत के समुद्री पार्क के प्रमुख चैयाप्रुक वेरावॉन्ग ने बताया कि मरियम को बचाने की काफी कोशिशें की गई लेकिन उसकी आधी रात को मौत हो गई.

उन्होंने बताया, 'उसके खून में संक्रमण और पेट में पीप भर जाने से मौत हो गई.' उन्होंने बताया कि उसकी आंत से प्लास्टिक का कचरा निकला.

पढ़ें-14 साल के सफेद बाघ की मौत, गले में था ट्यूमर

एक पशु चिकित्सक नांतारिका चान्सू ने फेसबुक पर पोस्ट किया, 'उसने हमें सिखाया कि प्यार कैसे किया जाता है और फिर चली गई जैसे कि कह रही हो कि कृपया सबको बताओ कि हमारी देखभाल करे और उसकी प्रजाति को बचाओ.'

समुद्री और तटीय संसाधन विभाग के फेसबुक पेज पर भी मरियम की मौत की घोषणा की गई है.

Last Updated : Sep 27, 2019, 7:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details