दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

अफगानिस्तान में बचे अंतिम 80 सैनिकों को वापस बुलाएगा ऑस्ट्रेलिया - australian soldiers in Afghanistan

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री ने कहा है कि देश अफगानिस्तान से अपने सैनिकों को वापस बुलाने का काम सितंबर तक पूरा कर लेगा. अफगानिस्तान में अभी सिर्फ 80 कर्मी बचे हैं.

australian soldiers in Afghanistan
australian soldiers in Afghanistan

By

Published : Apr 15, 2021, 1:10 PM IST

कैनबरा :ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने बृहस्पतिवार को कहा कि देश, अमेरिका और अन्य सहयोगियों की तरह ही अफगानिस्तान से अपने सैनिकों को वापस बुलाने का काम सितंबर तक पूरा कर लेगा.

नाटो नीत मिशन में ऑस्ट्रेलिया का योगदान एक वक्त में 15,000 सैनिकों के पार चला गया था लेकिन अब वहां 80 ही कर्मी बचे हैं.

प्रधानमंत्री ने निर्धारित तिथि बताए बिना कहा, 'अमेरिका और अन्य सहयोगियों एवं साझेदारों की तरह, सितंबर में अफगानिस्तान में अंतिम बचे ऑस्ट्रेलियाई सैनिकों की वापसी शुरू हो जाएगी.' उन्होंने कहा, 'यह फैसला ऑस्ट्रेलियाई सैन्य इतिहास में महत्त्वपूर्ण उपलब्धि को दर्शाता है.'

पढ़ें-बाइडेन ने अफगानिस्तान के संदर्भ में कहा :अमेरिका की सबसे लंबी लड़ाई समाप्त करने का वक्त

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने देश में 11 सितंबर, 2001 को हुए आतंकवादी हमलों की 20वीं बरसी से पहले अफगानिस्तान से अपने अंतिम 2,500 सैनिकों को वापस बुलाने की योजना बनाई है. ऑस्ट्रेलिया के 39,000 से अधिक सैनिकों ने 2001 के बाद से अफगानिस्तान में अपनी सेवा दी है और 41 सैनिकों की वहां मौत हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details