वेलिंगटन :ऑस्ट्रेलिया और चीन के बीच एक ग्राफिक ट्वीट को लेकर हुआ राजनयिक वाकयुद्ध, ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मोरिसन के सुलह करने वाले स्वरों के बाद बृहस्पतिवार को अंतत: शांत होता प्रतीत हो रहा है.
मॉरिसन ने कहा, 'मेरा और मेरी सरकार का रुख रचनात्मक बातचीत करना है.' चीन ऑस्ट्रेलिया का सबसे बड़ा व्यापार साझेदार है.
मॉरिसन ने कहा, 'चीन के साथ संबंध दोनों देशों के लिए लाभकारी हैं.'
उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया ने ट्वीट और वीचैट पर संदेश को लेकर अपने विचार स्पष्ट कर दिए हैं.
मॉरिसन ने गत सोमवार को चीन सरकार से कहा था कि वह उस विवादित तस्वीर को ट्वीट करने के लिए माफी मांगे, जिसमें एक ऑस्ट्रेलियाई सैनिक कथित तौर पर एक बच्चे की हत्या करता दिख रहा है. इस ट्वीट के बाद चीन और ऑस्ट्रेलिया के बीच तनाव पैदा हो गया.
मॉरिसन ने चीन के विदेश मंत्रालय से 'फर्जी' ट्वीट को हटाने की मांग की थी, जिसमें अफगानिस्तान में संघर्ष के दौरान ऑस्ट्रेलियाई बलों द्वारा कथित अवैध हत्याओं एवं उत्पीड़न को दिखाने की कोशिश की गई.
'वीचैट' ऐप का संचालन करने वाली कंपनी ने मॉरिसन की पोस्ट डिलीट कर दी थी. मॉरिसन ने बृहस्पतिवार को अलग रुख अपनाते हुए कैनबरा में संवाददाताओं से कहा कि उनका लक्ष्य है कि दोनों देश 'खुशी से साथ' रहें.