कैनबरा :ऑस्ट्रेलिया में ओमीक्रोन (Omicron) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, इन्हें देखते हुए बूस्टर डोज देने की तैयारी है. टीकाकरण पर ऑस्ट्रेलियाई तकनीकी सलाहकार समूह (एटीएजीआई) ने शुक्रवार को घोषणा की कि 4 जनवरी से 18 वर्ष और उससे अधिक आयु के नागरिक कोविड -19 बूस्टर शॉट्स ले सकेंगे. बूस्टर डोज उन्हें दिया जाएगा, जिन्होंने वैक्सीन की दूसरी डोज (second dose) चार से पांच महीने पहले ली थी.
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, जनवरी के अंत से ये अंतराल घटाकर तीन महीने कर दिया जाएगा. यह घोषणा उस घटनाक्रम के बाद सामने आई है जिसमें राज्य और क्षेत्र के नेताओं ने देश भर में ओमीक्रोन वेरिएंट के तेजी से फैलने से रोकने के लिए अंतराल को कम करने की अपील की थी. ऑस्ट्रेलिया के संघीय स्वास्थ्य मंत्री ग्रेग हंट ग्रीग हंट के मुताबिक इस बदलाव का मतलब ये है कि जनवरी के अंत तक 16 मिलियन ऑस्ट्रेलियन नागरिक बूस्टर डोज के पात्र होंगे.
उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि ये तारीखें ऑस्ट्रेलियाई लोगों को जल्दी निरंतर सुरक्षा देने के लिए बहुत सावधानी से निर्धारित की गई हैं. मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) पॉल केली ने कहा कि जो लोग टीके की दोनों खुराके ले चुके हैं हालांकि उन्हें खतरा नहीं है लेकिन बूस्टर की अतिरिक्त डोज उन्हें अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान करेगी.
हालांकि, एक दिन पहले प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने वायरस के नए स्वरूप ओमीक्रोन के प्रसार को रोकने के लिए लॉकडाउन लगाने या मास्क पहनना अनिवार्य करने जैसी पाबंदियों की बात खारिज कर दी थी.