कैनबरा : ऑस्ट्रेलिया सरकार ने शुक्रवार को कहा कि वह पिछले साल चीन में हिरासत में ली गई उस ऑस्ट्रेलियाई पत्रकार के बारे में बेहद चिंतित है जिसका जन्म चीन में ही हुआ था.
विदेश मंत्री मेरिस पायने ने 13 अगस्त को पत्रकार चेंग लेई की हिरासत को एक साल पूरा होने पर चीन को संदेश दिया कि ऑस्ट्रेलिया ' अंतरराष्ट्रीय नियमों के अनुसार न्याय, निष्पक्ष सुनवाई और मानवीय व्यवहार' उम्मीद करता है.
पायने ने एक बयान में कहा, 'ऑस्ट्रेलियाई सरकार चेंग की हिरासत और उनके बारे में गंभीर रूप से चिंतित है और उच्च स्तर पर इस मामले को नियमित रूप से उठाती रही है.'
फरवरी में, चीन ने औपचारिक रूप से 46 वर्षीय पत्रकार को सीजीटीएन, चाइना सेंट्रल टेलीविजन के अंग्रेजी भाषा के चैनल, के लिए अवैध रूप से विदेशों में राज्य के रहस्य बताने के संदेह में गिरफ्तार किया था. यह आरोप, जिसके परिणामस्वरूप जेल या मौत की सजा हो सकती है, चीन की सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा कड़ाई से नियंत्रित मीडिया आउटलेट के एक कर्मचारी के लिए बेहद असामान्य है.