नैपीटाव :म्यांमार की नेता स्टेट काउंसलर आंग सान सू की ने कोरोना वायरस के कारण बाधित होने वाले चुनाव अभियान की शुरुआत का संकेत देते हुए मंगलवार को अपने नैपीटाव मुख्यालय में पार्टी का झंडा फहराया.
सफेद दस्ताने पहने पार्टी के ट्रेडमार्क वाले मास्क लगाकर पूर्व नोबेल पुरस्कार विजेता ने धीरे-धीरे पोल से हटाते हुए झंडे को फहराया. कोरोना को लेकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए उनके सहयोगी उन्हें दूर से झंडा फहराते देख तालियों से अभिनंदन कर रहे थे.
उन्होंने मीडिया से मजाकिया अंदाज में कहा कि, उन्हें हर तस्वीर के लिए एनएलडी को एक वोट देना चाहिए.
म्यांमार ने कोविड 19 के मामलों में महीनों बाद अचानक वृद्धि देखी गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार सुबह 92 और मामलों की सूचना दी, जिसमें कुल 1,610 थे.
रखाइन राज्य लॉकडाउन के रूप में वाणिज्यिक राजधानी यांगून के हिस्से में है. वहीं, नैपीटाव समेत सहित कई अन्य शहरों में प्रतिबंध लागू है.