दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस पर मनाया जाएगा काला दिवस

पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस यानि 14 अगस्त को पश्तून, सिंधी, बलूच और अन्य उत्पीड़ित समुदाय ने काला दिवस के रूप में मनाने का एलान किया है. MQM के प्रमुख अल्ताफ हुसैन ने कहा है कि MQM ब्लैक डे पर यूके, यूएसए, कनाडा, जर्मनी, ऑस्ट्रेलिया और इसकी अन्य विदेशी इकाइयों में कार रैलियों का आयोजन करेगा.

कॉन्सेप्ट इमेज
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Aug 13, 2020, 8:02 PM IST

इस्लामाबाद : इस वर्ष जब पाकिस्तान अपना स्वतंत्रता दिवस मनाएगा, तब पश्तून, सिंधी, बलूच और अन्य उत्पीड़ित समुदाय 14 अगस्त को काला दिवस के रूप में मनाएंगे. इन सभी समुदायों ने सुरक्षा एजेंसियों द्वारा अपने लोगों पर मानव अधिकारों के उल्लंघन के लिए पाकिस्तान की निंदा करने और दुनिया भर में विरोध प्रदर्शनों व रैलियों का आयोजन करने की घोषणा की है.

इसके लिए उन्होंने सोशल मीडिया पर भी #14AugustBlackDay अभियान लॉन्च किया है.

पश्तूनों ने 14 अगस्त को 'काला दिवस' के रूप में मनाने का फैसला किया है और उन्होंने 'हम नहीं मानते इस नाम निहाद आजादी को (हम इस तथाकथित आजादी को मान्यता नहीं देते हैं) के साथ बैनर / पोस्टर जारी किए.

इसके अलावा मुत्तहैदा कॉमी मूवमेंट (MQM) लंदन ने भी 14 अगस्त को काला दिवस के रूप में मनाने का फैसला किया है. MQM के प्रमुख अल्ताफ हुसैन ने कहा है कि MQM ब्लैक डे पर यूके, यूएसए, कनाडा, जर्मनी, ऑस्ट्रेलिया और इसकी अन्य विदेशी इकाइयों में कार रैलियों का आयोजन करेगा.

वहीं दूसरी ओर सिंधी पाकिस्तानी दूतावासों और संयुक्त राज्य अमेरिका, ब्रिटेन और कई यूरोपीय देशों में वाणिज्य दूतावासों के बाहर विरोध प्रदर्शन करेंगे. इस दौरान सिंधी राजनीतिक कार्यकर्ताओं के लापता होने, यातना और हत्याओं के लिए पाकिस्तानी सुरक्षा एजेंसियों की निंदा करेंगे.

साथ ही वह पाकिस्तान में सिंधी हिंदू लड़कियों के जबरन धर्मांतरण को रोकने और ईशनिंदा कानून को समाप्त करने के लिए आवाज उठाएंगे.

पढ़े - मरियम नवाज सहित 300 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज, गुंडागर्दी के आरोप

पत्रकार और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की पूर्व पत्नी रेहम खान ने भी सिंधियों का पक्ष लेते हुए कहा कि मेरा सवाल आज यह है कि अकीब चंदियो, शाहिद जुनेजो, कार्यकर्ता, लेखक, छात्र, पत्रकार और आम लोग कभी-कभी लापता हो जाते हैं. यह लोग कहां है?

परिवार, विशेष रूप से बहनें अपने प्रियजनों की तलाश करते हुए विरोध करती दिखाई देती हैं लेकिन उनको कोई जवाब नहीं मिलता है .

उन्होंने कहा, पाकिस्तान में लोगों के गायब होने की घटनाओं को रोकना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details