क्वेटा (पाकिस्तान) : सशस्त्र हमलावरों ने पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में दूरदराज के इलाकों में बुधवार देर रात दो सुरक्षा चौकियों (Attacks on army posts in Pakistan) को निशाना बनाया, जिसके चलते हुई मुठभेड़ में कम से चार हमलावर और एक सैनिक मारे गए. नवगठित बलूचिस्तान नेशनलिस्ट आर्मी ने ट्विटर पर एक पोस्ट कर इन हमलों की जिम्मेदारी ली है.
पाकिस्तान: सेना की चौकियों पर हमला, चार हमलावर और एक सैनिक मारे गए
पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में सशस्त्र हमलावरों ने दो सुरक्षा चौकियों (Attacks on army posts in Pakistan) को निशाना बनाया. इन हमलों में चार हमलावर और एक सैनिक मारे गए.
पाकिस्तान में हमला
पाकिस्तानी सेना के एक बयान के मुताबिक, पहला हमला बलूचिस्तान के बांजगुर जिले में हुआ. मुठभेड़ में एक सैनिक की जान चली गई. बयान में कहा गया है कि कुछ घंटे बाद हमलावरों ने बलूचिस्तान के नौशकी स्थित एक सुरक्षा शिविर में घुसने की कोशिश की, लेकिन सैनिकों ने उनकी कोशिश नाकाम कर दी और चार हमलावरों को मार गिराया. बयान के मुताबिक, मुठभेड़ जारी है.
(पीटीआई)